Rajasthan Breaking News: भिवाडी में बसपा के महासचिव के आवास पर आईटी का छापा, घर के बाहर लगी है समर्थकों की भारी भीड़
अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि अलवर जिले में आज इनकम टैक्स की बड़ी रेड़ देखने को मिली है। अलवर के भिवाड़ी में बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव इमरान खान के आवास पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। साथ ही इमरान खान के अजंता चौक पर स्थित कार्यालय पर भी एक टीम का सर्च अभियान जारी है।
सीए फाइनल और इंटरमीडिएट एग्जाम का रिजल्ट घोषित, राजस्थान के सक्षम जैन को मिली तीसरी रैंक
#अलवर में बसपा प्रदेश महासचिव के घर आईटी. की रेड
— Sandesh Vatak News (@Sandeshvataksv) January 10, 2023
अलवर में बसपा के प्रदेश महासचिव इमरान खान के आवास पर इनकम टैक्स की रेड, देर रात से लगातार चल रही है टीम की कार्रवाई, बसपा नेता इमरान खान ईसीआर बिल्डर्स फर्म के मालिक है,@RajGovOfficial @Mayawati #Alwar #Rajasthan #BSP pic.twitter.com/aNxV292ou0
इनकम टैक्स रेड के चलते भिवाड़ी के खिदरपुर स्थित इमरान खान के आवास पर बाहर और अंदर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है। किसी भी व्यक्ति को न अंदर जाने दिया जा रहा है और न ही अंदर से बाहर आने दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स की टीम बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव और ईसीआर बिल्डर के मालिक इमरान खान के घर पहुंची और छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है। इमरान खान के घर पर व जनता चौक पर स्थित उनके कार्यालय पर दोनों जगह इनकम टैक्स के अधिकारी फाइलों को खंगालने में लगे हैं। फिलहाल इनकम टैक्स की टीम की कार्रवाई जारी है, कार्रवाई पूरी होने के बाद भी पूरे मामले का पता चल पाएगा।
47 नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों के नाम की हुई घोषणा, राजस्थान कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट
बता दे कि ईसीआर बिल्डर के मालिक इमरान खान भिवाड़ी में कंपनियों सहित बड़ी आवासीय सोसाइटियों को बनाने का ठेका लेते हैं और इनका बिल्डर्स के रूप में एक बड़ा कारोबार है। साथ ही बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव होने के नाते तिजारा विधानसभा सहित मेवात क्षेत्र में कद्दावर नेता के रूप में भी इनकी पहचान है। आज जब इनकम टैक्स के अधिकारी इमरान खान के आवास और ऑफिस पर पहुंचे तो किसी को भी जानकारी नहीं थी। जैसे-जैसे क्षेत्र में इमरान खान के आवास पर इनकम टैक्स की रेड पड़ने की जानकारी मिली तो उनके समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। आवास के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा होने के बावजूद बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके आवास के बाहर जुटे हुए हैं।