Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अलवर में ज्वेलरी की दुकान पर आंखो के सामने चुराई सोने की चेन, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना

 
Rajasthan Breaking News: अलवर में ज्वेलरी की दुकान पर आंखो के सामने चुराई सोने की चेन, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना

अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि अलवर में एक ज्वेलरी की दुकान पर आंखों के सामने ही चोरी करने का मामला सामने आया है। अलवर शहर के रोड नंबर दो पर दीपक ज्वेलरी शोरूम पर 2 लाख रुपए की सोने की चोरी करने वाले दंपती का वीडियो सामने आया है। चोरी 26 जनवरी की दोपहर को की गई। ज्वेलर्स ने 27 जनवरी को स्टॅाक का मिलान किया तब पता इस चोरी का पता चला है। जिसके बाद ज्वेलर ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस इस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर तलाश में जुटी हुई है।

15 वर्षीय नाबालिग का अपहरण का मामला, दो आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई 3—3 साल की कठोर कारावास की सजा

01

ज्वेलर दीपक ने बताया कि 26 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे के आसपास एक बिना नंबर की बाइक पर दंपती आए थे। शोरूम के बाहर बाइक खड़ी की फिर अंदर घुसे। आते ही व्यक्ति ने कहा कि उन्हें गोल्ड चेन खरीदनी है, चेन दिखाइये। इसके बाद ज्वेलर ने उन्हें चेन दिखाना शुरू किया। 15 मिनट तक उन्होंने 10-15 चेन देखी। इसी दौरान युवक ने एक चेन को चुपके से नीचे दुबका ली और महिला के हाथ में पकड़ा दी, महिला ने चेन को शॉल में छुपा लिया। थोड़ी देर बाद ही दोनों खड़े हुए और चेन पसंद न आने की बात कहकर चल दिए। ज्वेलर ने बताया कि उस समय तो चेन के चोरी होने का पता नहीं चला। लेकिन बाद में जब स्टॉक में एक चेन कम मिली तो सीसीटीवी देखे, तब सामने आया कि चेन चोरी की गई थी। मामले की शिकायत अगले दिन 27 जनवरी को कोतवाली थाने में दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

बूंदी में ACB की बड़ी कार्रवाई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर के नाम से मांगी घूस लेते दलाल ट्रैप

01

कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी देखने के बाद पता चला कि चोर बेहद शातिर थे। सीसीटीवी में उनके हाथ की सफाई देखी जा सकती है। एक सेकेंड में में चेन को दो ज्वेलर की आंखों के सामने इन चोरों ने गायब कर दिया। वारदात इतने शातिराना ढंग से की गई कि सामने बैठे ज्वेलर को चोरी की भनक तक नहीं लगी। अब ज्वेलर व पुलिस ने आरोपियों को फोटो वायरल कर उनकी पहचान करने का प्रयास जारी है। सीसीटीवी में दोनों के चेहरे साफ दिख रहे हैं। पुलिस बाइक के आने-जाने के रास्ते सीसीटीवी से खंगाल रही है, ताकि शातिर चोरों का पता चल सके।