Rajasthan Breaking News: सरिस्का के जंगलों में आग से वन्य जीवों पर मंडराया खतरा, भारतीय सेना के दो हेलिकॉप्टर पहुंचे आग बुझाने
अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर अलवर जिले से सामने आ रहीं है। जहां पर सरिस्का के जंगल में लगी आग पर अब हेलीकॉप्टर्स की मदद से काबू पाया जाएगा। इसके लिए आपदा प्रबंधन की ओर से दो हेलीकॉप्टर्स सरिस्का भेजे गए हैं।अधिकारी बृजेन्द्र सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है। सरिस्का की जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए अब सेना की मदद ली गई है। सिलीसेढ़ से पानी का इंतजाम करके आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जाएगा। हेलीकॉप्टर्स के साथ री-फ़्यूलर भी भेजा गया है। जिससे हेलीकॉप्टर्स में ईंधन वहीं भरा जा सके।
उदयपुर में IPL पर सट्टा लगाते 5 लोग गिरफ्तार, सट्टे की करोड़ों रुपए का हिसाब की पर्चियां भी बरामद
अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व के अकबरपुर रेंज के जंगल में पिछले करीब 48 घंटे से भी अधिक समय से भीषण आग लगी हुई है। बालेटा, नाहरशक्ति, अमन की बेरी, कटी घाटी, कलाकडी वन क्षेत्र में करीब 3 से 4 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में आग लगी हुई है। इसी क्षेत्र में बाघिन एसटी 17 व उसके दो शावकों का मूवमेंट है। ऐसे में इस आग इन वन्यों जीवों पर खतरा मंडराता हुआ दिखाई दिया है। जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन, वन विभाग और स्थानीय ग्रामीण आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। लेकिन कल शाम से चल रही तेज हवा के चलते आग और तेजी से भड़क गई। खुद फील्ड डायरेक्टर रूप नारायण मीणा, डीएफओ सुदर्शन शर्मा मौके पर मौजूद हैं। लेकिन आग इतनी भीषण की हेलीकॉप्टर से ही उस पर काबू पाना मुमकिन होगा।
कल देर रात तक इस आग पर काबू किए जाने के प्रयास किए गए है। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। ऐसे में आज सेना के दो हेलिकॉप्टर इस आग को बुझाने के लिए सुबह 9 बजे सरिस्का पहुंचे है और सिलीसेढ़ झील से पानी भरकर आग बुझाने को रेस्क्यू अभियान चलाया गया है। ऐसे में अब जलद ही इस भड़की आग पर काबू पा लिया जायेंगा।