Rajasthan Breaking News: अलवर में एसीबी की बड़ी ट्रैप कार्रवाई, पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया और आएएस अशोक सांखला रिश्वत लेते गिरफ्तार
अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर अलवर जिले से सामने आ रहीं है। जहां पर आज एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए परिवादी से 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए अलवर के पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। एसीबी ने आईएएस नन्नूमल पहाड़िया, आरएएस अशोक सांखला और एक दलाल को 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी की डीजी बीएल सोनी की देखरेख में यह पूरी कार्यवाही की गई है। इन पर बिना किसी बाधा कि काम करवाने की एवज में 16 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है। जिसकी जांच एसीबी की टीम कर रहीं है।
कोटा जिले के लैंडमार्क सिटी में कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या, तनाव के चलते उठाया यह कदम

एसीबी डीजी बीएल सोनी, एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर कार्रवाई की गई। एसीबी के एएसपी विजय सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी ने दलाल नितिन को भी दोनों अफसरों के साथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने फर्म द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्य को चलने देने की एवज में 16 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। एसीबी एडिशनल एसपी विजय सिंह ने बताया पिछले कई दिनों से अलवर जिला कलेक्टर रहे रहे नंनुमल पहाड़िया के खिलाफ शिकायत मिल रही थी। जिस पर पीड़ित के द्वारा एक परिवाद दायर कराया गया था। परिवादी की शिकायत का सत्यापन में यह सही पाई जिसके बाद आज एसीबी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया है।
Nanumal Pahadia IAS, Ex Collector Alwar and Ashok Sankhla RAS, RAA Alwar and other caught at Alwarwhile accepting 5 lakhs bribe after demanding 16 lakhs.
— Raju Charan - Bholiye ri krupa (@RajuCha20348926) April 23, 2022
Congratulations to Vijay Singh Meena Adnl SP, Mahender DySP, Premchand CI and their team of Alwar ACB for an excellent trap.. pic.twitter.com/MBXCcj8rps
एसीबी को दी गई शिकायत में बताया गया है कि परिवादी की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है और वह निर्माण कार्य कर रहा है इसके लिए काम में कोई परेशानी ना हो इसके लिए 4 महीने के लिए 16 लाख रुपये की रिश्वत मांग की गई। एडीजी दिनेश एनएम के निर्देश पर यह कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई। एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरएएस ऑफिसर अशोक सांखला रेवेन्यू अधिकारी को 5 लाख रूपए की रिश्वत की राशि नितिन दलाल को दी गई थी। जिस पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए तीनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि पूर्व जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया 3 दिन पहले ही रिलीज हुए थे। दलाल सुबह पैसे लेकर जयपुर पहुंचा और नितिन को दे दिए थे। एसीबी ने पूर्व जिला कलेक्टर को उसके आवास से गिरफ्तार किया है। वही पूर्व जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया के जयपुर के महेश नगर में एसीबी की टीम सर्च कर रही है। नन्नू मल पहाड़िया का अलवर जिला कलेक्टर रहते हुए विवादों से नाता रहा है। जिसके चलते उन पर विभागिय कार्रवाई भी देखने को मिली है।
