Aapka Rajasthan

ACB Trap: अजमेर एसीबी के जाल में फंसा पटवारी, जमाबंदी की नकल देने की एवज में 2 हजार रुपए की घूस लेते रंगें हाथों गिरफ्तार

 
ACB Trap: अजमेर एसीबी के जाल में फंसा पटवारी, जमाबंदी की नकल देने की एवज में 2 हजार रुपए की घूस लेते रंगें हाथों गिरफ्तार

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान के अजमेर जिले में एक बार फिर एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। अजमेर एसीबी ने 2 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को गिरफ्तार किया है। पटवारी के द्वारा शिकायतकर्ता से जमाबंदी की नकल देने की एवज में 3 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था। एसीबी के द्वारा पटवारी के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।

राजस्थान में कांग्रेस लगा सकती बजरंग दल पर अंकुश, गहलोत सरकार के मंत्री ने दिया बड़ा बयान

01

एसीबी के एडिशनल एसपी अतुल साहू ने बताया कि एसीबी की अजमेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई की जमाबंदी की नकल देने की एवज में भिनाय तहसील के पटवारी रामस्वरूप जाट के द्वारा 3 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। शिकायतकर्ता से मिली शिकायत का सत्यापन किया गया। और सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद पटवारी को ट्रैप किया गया है। आज एसीबी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए पटवारी को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है।

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के सरकारी मेडिकल काॅलेज और अस्पतालों में खोली जायेंगी पुलिस चौकी

01

एडिशनल एसपी साहू ने बताया कि बुधवार को जिला नागौर गांव डेगाना निवासी रामस्वरूप जाट को शिकायतकर्ता से 2 हजार की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी पटवारी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से एक हजार की रिश्वत राशि के रूप में वसूल कर ली गई थी। एसीबी के द्वारा पटवारी के आवास पर अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।