Aapka Rajasthan

Rajasthan Big News: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के सरकारी मेडिकल काॅलेज और अस्पतालों में खोली जायेंगी पुलिस चौकी

 
Rajasthan Big News: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के सरकारी मेडिकल काॅलेज और अस्पतालों में खोली जायेंगी पुलिस चौकी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश की गहलोत ने बड़ा फैसले करते हुए प्रदेशवासियों  को  बड़ी सौगात दी है। राजस्थान की गहलोत सरकार ने राजस्थान के राजकीय मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में पुलिस चौकियां खोलने का फैसला किया है।  नई खुलने वाली नौ पुलिस चौकियों के लिए 63 नए पद सृजित किए जाएंगे। सीएम अशोक गहलोत ने नए पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

जयपुर में बदमाशों ने हवाला कारोबारी को ठगा, फर्जी पुलिसकर्मी बन 20 लाख रुपए लूटे

01

प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में पुलिस चौकियां खोली जाएंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐसी नौ पुलिस चौकियों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह पुलिस चौकियां राजकीय जनाना अस्पताल मेडिकल कॉलेज भरतपुर, राजकीय हरिबक्श कांवटियां चिकित्सालय जयपुर, टीबी अस्पताल सुभाष नगर शास्त्री नगर जयपुर, राजकीय डेंटल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सुभाष नगर शास्त्री नगर जयपुर, आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज जयपुर, एसआर गोयल सेटेलाइट अस्पताल सेठी कॉलोनी जयपुर, राजकीय आरडीबीपी जयपुरिया अस्पताल जयपुर, राजकीय मनो चिकित्सालय ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर और राजकीय जेके लोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय कोटा में स्थापित होंगी।

राजस्थान में कांग्रेस लगा सकती बजरंग दल पर अंकुश, गहलोत सरकार के मंत्री ने दिया बड़ा बयान

01

इन चौकियों में प्रत्येक में एक उप निरीक्षक तथा छह कांस्टेबल सहित कुल नौ उप निरीक्षक तथा 54 कांस्टेबल के पदों का सृजन भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध चिकित्सालयों में पुलिस चौकियां खोलने की घोषणा की थी और अब सीएम अशोक गहलोत ने नए पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।