Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अजमेर पहुंची, दरगाह मेें जियारत के बाद पुष्कर मंदिर में करेंगी दर्शन

 
Rajasthan Breaking News:  पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अजमेर पहुंची, दरगाह मेें जियारत के बाद पुष्कर मंदिर में करेंगी दर्शन

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर अजमेर जिले से सामने आई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंची और किशनगढ़ से जियारत के लिए अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में पहुंची है। बता दे कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दूसरी बार अजमेर आईं। इससे पहले वह 1999 में दरगाह आई थी। इसके बाद दिल्ली पहुंची, तब उनको रेलवे मिनिस्टर बनाया गया था। वे भारत की पहली महिला हैं,जिन्हें रेल मंत्री बनने का सौभाग्य मिला है। 

अजमेर में शादी समारोह के बीच कैश से भरा बैग चोरी, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी

01

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की यात्रा को लेकर दरगाह व सर्किट हाउस रूट को खाली कराया गया। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा है। जिला प्रशासन के आला अधिकारी और पुलिस में बंगाल से आए उनसे सुरक्षा अधिकारियों के साथ रिहर्सल को अंजाम देकर व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहली पुष्कर यात्रा के तहत विशेष सतर्कता बरती है। इस दौरान घाट के बाहर संचालित दुकानों को यात्रा के दौरान बंद करने के मौखिक निर्देश दिए गए हैं। पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट और जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन और पूजा अर्चना के दौरान आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी।

जयपुर में दो सरकारी कर्मचारियों के 6 ठिकानों पर एसीबी की रेड, अब तक 33 लाख रूपए नकद और करोड़ो की जमीन के मिले दस्तावेज

01

किशनगढ़ से जियारत के लिए अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में पहुंची। इसके बाद सर्किट हाउस में विश्राम के बाद दोपहर 3 पुष्कर के ब्रह्मा घाट पहुंचेंगे। यहां पूजा अर्चना करने के बाद जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन कर 4 बजे किशनगढ़ के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है। इससे पहले बनर्जी 23 साल पहले अजमेर आई थी। जिला प्रशासन और पुलिस ने पश्चिम बंगाल से आए विशेष सुरक्षा अधिकारियों के साथ व्यवस्थाएं जांच चुके है।