Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अजमेर के केकड़ी में ट्रैक्टर-ट्रोली के फार्म पॉन्ड में गिरने से बड़ा हादसा, एक महिला की मौत और 6 वर्षीय बच्चा लापता

 
Rajasthan Breaking News: अजमेर के केकड़ी में ट्रैक्टर-ट्रोली के फार्म पॉन्ड में गिरने से बड़ा हादसा, एक महिला की मौत और 6 वर्षीय बच्चा लापता

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर अजमेर जिले से सामने आई है। अजमेर के केकड़ी में कादेड़ा रोड़ पर खेतों में काम करने के लिए जा रही महिला मजदूरों की ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई जिससे बड़ा हादसा हो गया है।  ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठी 30-32 महिला मजदूर पानी में जा गिरी, जिसके चलते चीख-पुकार मच गई।कुछ महिलाएं जो तैरना जानती थी वह अपने स्तर पर बाहर आ गई वहीं कुछ महिलाओं को आसपास के खेतों में काम कर रहें किसानों ने अपनी जान पर खेलकर बाहर निकाला है। 

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, विदेशी मुद्रा के साथ तीन लोग गिरफ्तार

01

जानकारी के अनुसार भैरु गेट निवासी बलवीर बलाई खेतों में काम करने के लिए काजीपुरा सहित अन्य क्षेत्र के महिला मजदूरों को लेकर अपने खेत पर जा रहा था, इसी दौरान खेत से पहले सड़क पर मोड़ पर ट्रैक्टर असंतुलित हो गया और ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इससे सभी मजदूर पानी से भरे फार्म पॉन्ड में गिर गए। हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई।  इस दौरान लोगों ने केकड़ी शहर एवं सदर थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद तुरंत पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और बचाव एवं राहत कार्य शुरू करवाया। 

राजस्थान के 2 जिलों में पटाखों पर बैन और 31 जिलों में 2 घंटे आतिशबाजी की छूट, गृह विभाग ने जारी की गाइड़लाइन

01

इस  हादसे में एक महिला की मौत हो गई वहीं एक अन्य महिला व एक 6 वर्षीय बच्चा लापता बताया जा रहा है। इस हादसे में 15 महिला मजदूरों से अधिक के घायल होने की खबर हैं, जिन्हें राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से पहुंचाया गया है। इस हादसे में काजीपुरा निवासी बाबूडी घोसी उम्र 58 वर्ष की मौत हो गई, वहीं लापता महिला और बच्चे की तलाश जारी है।