Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अजमेर के किशनगढ़ केंद्रीय विश्वविद्यालय का आज 7वां दीक्षांत समारोह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला हुए कार्यक्रम शामिल

 
Rajasthan Breaking News: अजमेर के किशनगढ़ केंद्रीय विश्वविद्यालय का आज 7वां दीक्षांत समारोह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला हुए कार्यक्रम शामिल

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि अजमेर के किशनगढ़ में राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय का 7वां दीक्षांत समारोह का आज आयोजन किया गया है। इस दीक्षांत समारोह में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शामिल हुए है। बांदर सिंदरी किशनगढ़ में आयोजित इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शामिल हुए है, तो वहीं राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय डॉ. के. कस्तूरीरंगन कार्यक्रम की अध्यक्षता की है।  इस कार्यक्रम में राजस्थान केंद्रीय यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आनंद भालेराव भी मौजूद रहें है। 

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2022 के रिजल्ट की किसी भी समय हो सकती घोषणा, आप इस प्रकार देखें अपना परिणाम

01

बता दे कि कोरोना के चलते पिछले दो सालों से आयोजित नहीं हो पाए दीक्षांत समारोह में इस साल 16 अगस्त को आयोजित होने वाले 7वें दीक्षांत समारोह में 1283 विद्यार्थियों को डिग्री का वितरण किया जाएगा।  तो वहीं, 116 विद्यार्थियों को पीएचडी डिग्री का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही 82 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल का वितरण किया जाएग।  राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद भालेराव ने बताया कि राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना साल 2009 में हुई थी।  उसके बाद से ही केंद्रीय विश्वविद्यालय ने नये आयाम स्थापित किए हैं। 

राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने इन जिलों में किया अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी

01

बांदर सिंदरी किशनगढ़ में राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद भालेराव ने बताया कि 16 अगस्त को यूनिवर्सिटी का 7वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा।  जिसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस समारोह में 1283 विद्यार्थियों को डिग्री का वितरण किया जाएगा, तो वहीं 116 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि का वितरण किया जाएगा।  इसके साथ ही 82 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे।