Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जालोर में ACB ने पंचायत के वार्ड पंच को किया ट्रैप, 1 लाख रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: जालोर में ACB ने पंचायत के वार्ड पंच को किया ट्रैप, 1 लाख रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

जालोर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जालोर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जालोर जिले में एसीबी की टीम ने आज ग्राम पंचायत मांडवला के वार्ड पंच भगवानाराम को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी एएसपी महावीरसिंह ने बताया की परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई की मांडवला ग्राम पंचायत का वार्ड पंच भगवानाराम उसके विरूद्ध पुलिस थाना व ज़िला परिषद सीईओ के पास की गई शिकायत में मदद के लिये 11 लाख की रिश्वत की मांग कर लगातार परेशान कर रहा हैं।

जोधपुर में ट्रक ने सड़क किनारे पैदल चल रहे तीन युवकों को मारी टक्कर, हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत

01


एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाशचंद विश्नोई के निर्देशन में परिवादी की शिकायत पर सत्यापन कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। एसीबी के सत्यापन में रिश्वत की मांग की पुष्टि होने पर एसीबी ने आज ट्रैप की बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये मांडवला ग्राम पंचायत के वार्ड पंच को 1 लाख की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ़्तार किया। एसीबी ने बताया है कि एक प्लांट का पट्टा दिलाने की एवज में वार्ड पंच ने रिश्वत की मांग की है। जिस पर एसीबी ने आरोपी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

मिशन 2023 में उतरी आम आदमी पार्टी, राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा कर रहें प्रदेश का दौरा

01

एसीबी टीम आरोपी वार्ड पंच को गिरफ़्तार कर कोतवाली पुलिस थाने लेकर पहुंची जहां पर एसीबी टीम लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही है। एसीबी टीम आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी भी ली जा रही हैं। एसीबी की बड़ी ट्रैप की कार्रवाई से पंचायतीराज महकमे में हड़कंप मचा हुआ हैं। फिलहाल एसीबी अग्रीम कार्रवाई में जुटी हुई है।