Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की गिरफ्तारी पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा- मै इस घटनाक्रम की निंदा करती है, यह बहुत बुरा हुआ

 
Rajasthan Breaking News: टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की गिरफ्तारी पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा- मै इस घटनाक्रम की निंदा करती है, यह बहुत बुरा हुआ

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि अहमदाबाद साइबर अपराध पुलिस ने आज तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले को जयपुर एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया है। इसकी पुष्टि तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने अपने ट्वीट के जरिए की है। टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की गिरफ्तारी पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान भी सामने आया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंची है। यहां तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले की गिरफ्तारी को लेकर ममता बैनर्जी ने कहा कि यह बहुत बुरा हुआ। उन्होंने कहा कि साकेत गोखले ने सोमवार रात नई दिल्ली से राजस्थान के जयपुर के लिए उड़ान भरी थी। जयपुर एयरपोर्ट पर उन्हें गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे अहमदाबाद ले गई।

मंत्री राजेंद्र राठौड की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर 2 सप्ताह में मांगा जवाब

01

इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने मोरबी पुल हादसे पर प्रधानमंत्री के खिलाफ ट्वीट किया था। हमारे खिलाफ तो बहुत ट्वीट होते है। लेकिन साइबर क्राइम काे जरूर देखना चाहिए। मोरबी पुल हादसा बड़ा कांड था। बनर्जी ने कहा कि बंगाल ओर राजस्थान का है अलग रिश्ता है। राजस्थान के कई लोग रहते है बंगाल में, बंगाल में कई आईएएस ओर आईपीएस भी राजस्थान के ही रहने वाले है ,जब वह रेल मंत्री तब मैंने एक स्कीम बनाई थी, देश को एक करने के लिए बहुत फाइट करनी पड़ी थी, उस समय कहा था अगर कम्युनल हरमनी करना है तो पुष्कर जाना जरूरी है।

मंत्री राजेंद्र राठौड की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

किशनगढ़ से जियारत के लिए अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में पहुंची। यहां खादिम सैयद मुकद्दस मोईनी ने जियारत करवाई। तबरूक में सोहन हलुआ भेंट किया। इसके बाद उन्होंने दरगाह दीवान जेनुएल आबेदीन से भी मुलाकात की है। इसके बाद सर्किट हाउस पहुंचीं और वहां विश्राम किया। इसके बाद पुष्कर में पूजा अर्चना करने के बाद जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शनकिए। उनका किशनगढ़ के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है।