Rajasthan Breaking News: अजमेर में वुड होम फर्नीचर कॉम्प्लेक्स भीषण आग, 2 करोड़ रूपए से ज्यादा का हुआ नुकसान
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर अजमेर जिले से सामने आ रहीं है। अजमेर में आज सुबह आदर्श नगर स्थित वुड होम फर्नीचर कॉम्प्लेक्स में संचालित चार दुकानों में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कॉम्प्लेक्स के मालिक भी परिवार के साथ पहुंचे। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिसमें 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने की जानकारी सामने आई है। वहीं, आग लगने कारणों के बारे में अभी जांच की जा रहीं है।
प्रदेश में भीषण गर्मी से हाल—बेहाल, मौसम विभाग ने जताई मानसून के जल्द आने की संभावना
अजमेर पुलिस घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि आज सुबह 7 बजे के करीब आदर्श नगर में स्थित वुड होम फर्नीचर कॉम्प्लेक्स में संचालित चार दुकानों में आग लगने की सूचना मिली है। सूचना मिलने पर आदर्श नगर थाना पुलिस और कॉम्प्लेक्स के मालिक मनजीत सिंह अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां और आदर्श नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की 6 से 7 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग के कारण दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। प्रथमिक तौर आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रहीं है। इस कंपनी में पहले भी तीन बार आग लग चुकी है।
प्रदेश में कांग्रेस ने राज्यसभा के उम्मीदवारों की घोषणा, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी बधाई

कांप्लेक्स में चार दुकानें संचालित की जा रही थी। मालिक मनजीत सिंह ने बताया कि उनके कॉन्प्लेक्स में आस्था बुटीक, वुड होम फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक बाजार सहित सुपर मार्केट संचालित किया जा रहा था। आग लगने से चारों दुकानों में सारा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित मनजीत सिंह ने बताया कि नुकसान का अब तक आकलन नहीं किया गया है। हालांकि 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान का अनुमान है।

बताया जा रहा है कि यहां पहले भी तीन बार आग लग चुकी है। इससे पहले भी कॉन्प्लेक्स मालिक को आग लगने के कारण काफी नुकसान हुआ है। चौथी बार आग लगने से उन्हें एक बार फिर करोड़ों का नुकसान होना बताया जा रहा है। हालांकि इसे लेकर आदर्श नगर थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग जांच में जुटा है।
