Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पुष्कर में पशु मेले की विधिवत शुरूआत, सीएम गहलोत ने झंड़ा रोहण और पुष्कर राज की पूजा-अर्चना कर किया शुभारंभ

 
 Rajasthan Breaking News: पुष्कर में पशु मेले की विधिवत शुरूआत, सीएम गहलोत ने झंड़ा रोहण और पुष्कर राज की पूजा-अर्चना कर किया शुभारंभ

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज सीएम अशोक गहलोत ने पुष्कर मेले का शुभारंभ किया है। सीएम गहलोत ने झंड़ा रोहण और पुष्कारराज की पूजा-अर्चना कर पुष्कर मेले की विधिवत शुरूआत की है। राजस्थान का विश्व विख्यात अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला आज से शुरू हो चुका है। आगामी एक से 8 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आागज किया है। इस साल प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या की तरह जगतपिता ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में भी दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आज शाम सीएम गहलोत की मौजूदगी में पवित्र पुष्कर सरोवर के घाटों पर दीपदान किया गया है। करीब डेढ़ लाख दीपों से घाट जगमगाएंगे।

राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित, इस वेबसाइट पर करें अपने रिजल्ट की जांच

01

सीएम गहलोत आज शाम 4.15 बजे टेंपल सिटी पुष्कर पहुंचें और यहां जगतपिता ब्रह्मा मंदिर जाकर दर्शन और पूजा-अर्चना की है। यहां गैन्ट्री प्लाजा एवं रैम्प का लोकार्पण करने के साथ ही सैलानियों के लिए हेलीकॉप्टर राइडिंग का शुभारंभ भी किया।इसके बाद मेला ग्राउंड पहुंचकर पुष्कर मेले का विधिवत शुभारंभ की है। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने के बाद घाट पहुंचकर दीपोत्सव में भाग लेकर पुष्कर राज की पूजा-अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया है। पुष्कर सरोवर के घाटों पर दीपदान भी किया है। सीएम का करीब 3 घंटे पुष्कर में रुकने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। 

मानगढ़ धाम क्षेत्र का जल्द होगा विकास, मिलेगी जालियांवाला बाग जैसी पहचान

01


बता दे कि पुष्कर मेले की ख्याति विदेशों में भी है। ऐसे में हर साल यहां लाखों देसी-परदेसी मेहमान मेले का आनंद लेने आते हैं। इन मेहमानों के लिए सरकार ने माकूल बंदोबस्त किए हैं। मेले में राजस्थान की रंग-बिरंगी संस्कृति और परंपराएं देखने को मिलेगी। कई तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सतोलिया, गिल्ली-डंडा जैसे परंपरागत खेलों के साथ लोक कलाकारों की प्रस्तुति होती है। इस बार हेलीकॉप्टर राइडिंग और पतंग उत्सव खास होगा।