Rajasthan Breaking News: प्रदेश में कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा की तारीख जारी, RSMSSB बोर्ड ने की इसकी घोषणा
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अजमेर की तरफ से सामने आ रहीं है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने की कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की परीक्षा तिथि की घोषणा 18 और 19 जून को करने की घोषणा की है, ऐसे मे कम्प्यूटर अनुदेशक की लिखित परीक्षा इस दिन आयोजित होंगी। राजस्थान चयन बोर्ड जयपुर ने आज बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती ऑनलाइन अंतिम तिथि के बाद में परीक्षा डेट का ऐलान कर दिया है।
यूपी में जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का जताया आभार, पीएम मोदी ने इसे जनता की जीत बताया
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयेजित कम्प्यूटर अनुदेशक टीचर भर्ती की एग्जाम बोर्ड के द्वारा 18 जून और 19 जून को आयोजित की जाएगी। कर्मचारी चयन बोर्ड ने कंप्यूटर शिक्षक सीधी भर्ती के 9862 और वरिष्ठ कंप्यूटर शिक्षक के 295 पदों पर आवेदन मांगे गये थे। आवेदन की लास्ट डेट के बाद में अब बोर्ड ने लिखित परीक्षा की डेट जारी कर दी है। राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक सीधी भर्ती के लिए कुल 2.22 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। वहीं वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 295 पदों पर 30 हजार कैंडिडेट्स ने ऑनलाइन एग्जाम के लिए आवेदन किया है। अगले महीने में बोर्ड के द्वारा एग्जाम कार्यक्रम शुरू किया जायेगा। ऐसे में अब इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास बहुत ही कम समय अब बचा है।
राजधानी जयपुर में यूपी जीत में शामिल नेताओं के स्वागत की तैयारी, UP में डबल इंजन सरकार की डबल रफ्तार
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के द्वारा आयोजित बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के लिए सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये थे। अब बोर्ड ने आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद में एग्जाम डेट की घोषणा कर दी है और अगले महीने जून में 18 और 19 जून को परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।