Rajasthan Breaking News: राजधानी जयपुर में यूपी जीत में शामिल नेताओं के स्वागत की तैयारी, UP में डबल इंजन सरकार की डबल रफ्तार
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि यूपी में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ एक बार फिर से सामने आई है। ऐसे में राजस्थान के कई दिग्गज बीजेपी नेता इस अभियान में शामिल हुए है। जिनके स्वागत की तैयारी राजधानी जयपुर में की जा रहीं है। आज यूपी सहित 4 जिलों में बीजेपी की जीत पर राजस्थान बीजेपी मुख्यालय में जश्न मनाया गया है। 5 में से 4 राज्यों में जीत का सेलीब्रेशन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने म्युजिक की धुन पर नाचकर मनाया है। बीजेपी ऑफिस कैम्पस को नरेन्द्र मोदी के कटआउट्स के साथ बीजेपी के झण्डों से सजाया गया। इस दौरान गुलाल और रंग भी उड़ाया गया। एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया।
यूपी चुनाव में बीजेपी की जीत तय, जयपुर में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने निकाला विजय जुलूस
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर जमकर नाच-गाना किया है। राजधानी जयपुर में आज बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के नेतृत्व में विजय जुलूस भी निकाला गया है। इस दौरान फाल्गुन के महीने में जीत की खुशियों में एक दूसरे को गुलाल भी लगाया है। विधानसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, मणिपुर और गोवा में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। इसके सबसे ज्यादा यूपी चुनाव की चर्चा बनी हुई है। जहां पर आज एक बार फिर योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार बनाने वाले है।
यूपी में जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का जताया आभार, पीएम मोदी ने इसे जनता की जीत बताया
यूपी में बीजेपी की इस जीत पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा 5 राज्यों के चुनाव रूझान अब यह दिखा रहे हैं कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों के आधार पर हर प्रदेश के लोग उनके नेतृत्व को मजबूत करना चाहते हैं। यूपी में डबल इंजन की सरकार डबल रफ्तार से चली आ रही है। मणिपुर,गोवा और उत्तराखण्ड के नतीजे भी साफ तौर पर बीजेपी के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर यूपी में बीजेपी ने बहुमत का परचम फहराया है।