Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंची संसद भवन, पीएम मोदी से मुलाकात कर की मंत्रणा

 
Rajasthan Breaking News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंची संसद भवन, पीएम मोदी से मुलाकात कर की मंत्रणा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली दौरे पर पहुंची है। इस दौरान संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान पीएम मोदी के चैंबर में दोनों के बीच मंत्रणा भी हुई। वहीं इससे पहले राजे जब संसद भवन पहुंची तो राजस्थान के सांसदों ने उनका स्वागत किया है। उसके बाद राजे ने सेंट्रल हॉल में कई सांसदों-मंत्रियों से मुलाकात भी की है। पीएम मोदी से मिलने को लेकर राजस्थान के भाजपा सांसद उत्साहित दिखाई दिए है।

शराब के नशें में धुत युवती ने किया जमकर ड्रामा, लोगों ने सड़क पर पुलिस के सामने पीटा

01

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की पीएम मोदी से मिलने को लेकर राजस्थान के भाजपा सांसद उत्साहित हैं। इसके अलावा कल सुबह करीब साढ़े 8 बजे राजस्थान के सांसदों की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात प्रस्तावित है। पीएम मोदी सभी राज्यों के सांसदों से मुलाकात करते हैं इसी कड़ी में कल राजस्थान के सांसदों का नंबर हैं। मिली जानकारी के अनुसार बैठक में राज्यसभा और लोकसभा दोनों के भाजपा के सभी सांसद मौजूद रहेंगे। संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी नियमित रूप से भाजपा सांसदों से मिलते हैं। कभी-कभी, वह क्षेत्रवार या राज्यवार आधार पर भाजपा सांसदों से मिलते हैं। इन बैठकों में प्रधानमंत्री सांसदों की चिंताओं को सुनते हैं और उन्हें संबोधित करते हैं। वह उनके कामकाज में सुधार के लिए उनका मार्गदर्शन भी करते हैं। 

आज से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा शुरू, 10वीं बोर्ड परीक्षा 31 मार्च से होगी आयोजित

02

आज पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी के चैंबर में काफी देर तक मंत्रणा ने की है। वसुंधरा राजे की पीएम मोदी से की गई मुलाकात राजनीतिक तौर पर बीजेपी के लिए खास बताई जा रहीं है। राजस्थान की राजनीति में लंबे समय से वसुंधरा राजे बीजेपी के स​मर्थन के लिए अपना शक्ति प्रदर्शन करती नजर आई है।