Rajasthan Breaking News: रिश्वत मामले में फरार थानेदार गोविंद सिंह ने किया सरेंडर, एसीबी न्यायालय अजमेर में आज होंगी पेशी
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि अलीगढ़ पुलिस थाने से एसीबी में दर्ज प्रकरण में गत वर्ष जून 2021 से फरार चल रहे तत्कालीन थानाधिकारी गोविन्द सिंह राठौड़ उप निरीक्षक ने अजमेर एसीबी में सरेंडर किया है। लम्बे समय से एसीबी फरार चल रहे गोविन्द सिंह की तलाश में जुटी थी और अब आरोपी गोविन्द सिंह ने एसीबी कोर्ट अजमेर में 9 महिने बाद आत्म समर्पण कर दिया है। एसीबी न्यायालय अजमेर की ओर से पुलिस उप निरीक्षक गोविन्द सिंह को भगोडा घोषित कर एसीबी न्यायालय अजमेर ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर एक महिने में 21 मार्च 2022 तक सरेंडर करने का अल्टीमेटम दिया था।
होली पर राजस्थान में नई कोरोना गाइडलाइन संभव, चीन में फिर बढ़ने लगा कोरोना वायरस
जानकारी के अनुसार अजमेर एसीबी डीआईजी समीर कुमार सिंह के निर्देशन में सवाईमाधोपुर एसीबी टीम ने 21 जून 2021 को अलीगढ़ थाने में की गई कार्यवाही के बाद से उप निरीक्षक गोविन्दसिंह की तलाश जा रही थी। सोमवार को समर्पण के बाद जाँच अधिकारी संग्राम सिंह भाटी ने भगोड़े तत्कालीन थानाधिकारी गोविन्द सिंह राठौड़ को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि परिवादी चेतन बैरवा और उसके पिता के खिलाफ दर्ज दहेज प्रताड़ना के प्रकरण से नाम हटाने और दहेज का सामान छोड़ने की एवज में 30 हजार रूपए की मांग की थी, जिसमें 21 जून 2021 को 13 हजार रूपए की रिश्वत राशि अपने लिए रीडर मीठालाल मीणा, हैड कानिस्टेबल के मार्फत रिश्वत ली गई थी। जहां सवाईमाधोपुर एसीबी की कार्यवाही के दिन से आरापी फरार चल रहा था।
एयरलाइंस ने होली पर बढ़ाई हवाई किराए की दरें, राज्य के बाहर से लोगों का अब घर आना हुआ महंगा
एसीबी न्यायालय अजमेर द्वारा फरार सब इंस्पेक्टर गोविन्द सिंह राठौड़, तत्कालीन थानाधिकारी अलीगढ जिला टोंक के हाल निवास शिवनगर डाबला कॉलोनी बचपन स्कूल के पास निवाई टोंक के घर के बाहर व नगरपालिका निवाई पर भी बीते दिनों 7 मार्च 2022 को एसीबी स्पेशल यूनिट अजमेर के भरतसिंह और अर्जुनलाल द्वारा एसीबी न्यायालय से जारी सार्वजनिक नोटिस चस्पा किया गये थे। इसके बाद आरोपी और परिजनों में खलबली मच गई थी। अब गिरफ्तारी के बाद सब इंस्पेक्टर गोविन्दसिंह राठौड़ से गहन पूछताछ शुरू की गई हैं। जिसे पूछताछ के बाद आज आरोपी को एसीबी न्यायालय अजमेर में पेश किया जाएगा।