Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अजमेर में एसीबी ने रिश्वतखोरों पर कंसा शिकंजा, पार्षद और भाई को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: अजमेर में एसीबी ने रिश्वतखोरों पर कंसा शिकंजा, पार्षद और भाई को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर अजमेर जिले से साममने आई है। एसीबी अजमेर इकाई की ओर से बिजयनगर में कार्रवाई करते हुए नगर पालिका पार्षद और उसके भाई को 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। एसीबी ने कार्रवाई करते हुए वार्ड नंबर 6 के पार्षद महेश जैन और उसके भाई लोकेश जैन को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। 

राजस्थान बीजेपी चुनावी मोड़ पर आई, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष 4 दिन में करेंगे 6 जिलों का दौरा

01

एसीबी अजमेर उपाधीक्षक राकेश वर्मा के मुताबिक परिवादी ठेकेदार की ओर से शिकायत दी गई थी कि उसकी फर्म की ओर से करवाए गए निर्माण कार्य में करीब 14 लाख 48 हजार रुपये के बिलों को पास करवाने की एवज में महेश जैन पार्षद वार्ड नंबर 6 की ओर से 75 हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है। एसीबी ने परिवादी की शिकायत पर पुलिस उप अधीक्षक राकेश कुमार वर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया है। मामले में सत्यता का पता चलते ही एसीबी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए महेश जैन और उसके भाई लोकेश जैन को परिवादी से 30 हजार की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

राजस्थान में वेदांता और टोरेंट ग्रुप करेंगे इन्वेस्ट, उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम का अड़ानी ग्रुप के साथ समझौता

01

एसीबी अजमेर के उपाधीक्षक राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि नगर पालिका में एक ठेकेदार है जिसने नगर पालिका बिजयनगर में सीसी रोड निर्माण का काम किया था। कार्य का बिल पास कराने के लिए पार्षद ने 5 प्रतिशत के हिसाब से पैसे मांगे थे। आज रिश्वत राशि 30 हजार रुपये लेते हुए पार्षद महेश जैन व उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है। एसीबी अजमेर की टीम एक प्राइवेट नम्बर गाड़ी में बिजयनगर पार्षद के भाई की हार्डवेयर की दुकान पर पहुंची व उसके बाद पार्षद व उसके भाई को बिजयनगर थाने में लेकर गई जहां कार्रवाई चल रही है।