Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: राजस्थान बीजेपी चुनावी मोड़ पर आई, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष 4 दिन में करेंगे 6 जिलों का दौरा

 
Rajasthan Politics: राजस्थान बीजेपी चुनावी मोड़ पर आई, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया 4 दिन में करेंगे 6 जिलों का दौरा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में अब बीजेपी चुनावी मोड़ में नजर आने लगी है। राजस्थान भाजपा के नेताओं में यात्रा पॉलिटिक्स एक बार फिर तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का आगामी कुछ दिनों में बीकानेर का दौरा बन रहा है तो वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया आज से चार दिवसीय कोटा-उदयपुर संभाग के दौरे पर रहेंगे। सतीश पूनिया के कोटा संभाग के इस दौरे को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है। खास बात यह है कि दौरे के दौरान पूनिया संगठन के मुखिया के नाते संगठनात्मक बैठक लेंगे। इसके अलावा कई सामाजिक व अन्य कार्यक्रमों में शिरकत कर जनाधार के बढ़ते ग्राफ को दर्शाने की भी कोशिश की जाएगी। सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की भी है की दिसंबर में होने वाले बीजेपी के बड़े विरोध प्रदर्शन से पहले पूनिया प्रदेश के विभिन्न संभागों में दौरा कर अपनी सियासी शक्ति मजबूत करने में जुटे हुए हैं। 

राजस्थान के बेरोजगारों की दांड़ी यात्रा जारी, उपेन यादव ने सीएम गहलोत पर किया पलटवार

01

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया अगले 4 दिन यानी 10 अक्टूबर तक टोंक सहित कोटा-उदयपुर संभाग के जिलों को सियासी रूप से साधने का काम करेंगे। सतीश पूनिया टोंक में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे तो वही बूंदी पहुंच कर बीजेपी बूंदी जिला कार्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में शरीक होंगे। इस दौरान वे यहां कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। वहीं शाम कोटा में नक्षत्र एग्जीबिशन का उद्घाटन और उसके बाद वो चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना होंगे। इसी तरह चित्तौड़गढ़ में समिट ऑन कोऑपरेटिव एंड बैंकिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे और शुक्रवार रात निकुंभ चित्तौड़गढ़ में विभिन्न लोकार्पण कार्यक्रम और चंदा माता मेला कार्यक्रम में शरीक होंगे। 

जयपुर का भारत जोड़ो मार्ग दूसरे दिन ही हुआ बंद, लोकार्पण के अगले दिन स्टॉपर से भिड़ा ट्रक

01

इसी तरह 8 अक्टूबर को सतीश पूनिया सांवलिया सेठ मंदिर के दर्शन कर अपनी यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। इस दिन 10 बजे छोटी सादड़ी और 11 बजे प्रतापगढ़ में भाजपा जिला बैठक को संबोधित करेंगे और दोपहर को सगरा माता गंगरार में किसान सम्मेलन को संबोधित करने का कार्यक्रम है। 9 अक्टूबर को सतीश पूनिया कोटा में भाजयुमो देहात जिला प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।  इसके बाद कोटा में श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज के शपथ ग्रहण और प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इसी दिन दोपहर को कोटा में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में भी वे शामिल होंगे। सतीश पूनिया देर शाम भाजपा कोटा शहर बैठक को संबोधित करेंगे और रात में प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।