Ajmer में जालोर निवासी के साथ हुई REET पास कराने के नाम पर 16 लाख की ठगी, युवक ने मामा ससुर पर लगाए आरोप
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर! जालोर निवासी एक युवक व उसके दोस्त को REET में पास कराने के नाम पर 16 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने अपने ही मामा ससुर पर धोखाधड़ी कर रुपए हडपने के आरोप में आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आदर्श नगर थाने के एएसआई भूरीसिंह ने बताया कि मुंडोली-रामसीर, जालोर निवासी ललित पुत्र चेतराम (30) ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह 2020 में अजमेर अपने मामा ससुर सीयाराम कामड़ के अर्जुनलाल सेठी नगर आदर्श नगर निवास पर आया। इस दौरान उसने पूछा कि आजकल क्या कर रहे हो। इस पर जब उसे बताया कि वह रीट की तैयारी कर रहा है तो उसे आश्वस्त किया कि वह उसका सलेक्शन करा देगा। इसके लिए उससे 6 लाख रुपए लिए। इसी प्रकार उसके दोस्त रघुराम से 10 लाख रुपए लिए। दोनों से रुपए लेने के बाद भी उनका सलेक्शन नहीं हुआ। रुपए मांगे तो नहीं दे रहा। ऐसे में पुलिस ने धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Ajmer में एक युवक जब दुराचार करने में विफल रहा तो कर दी हत्या, आरोपी को आजीवन कारावास
