Aapka Rajasthan

18 से 25 साल के युवाओं को मिलेग देश की संसद और राज्य विधानसभा में बोलने का मौका, होंगे ये दो महत्वपूर्ण चरण

 
18 से 25 साल के युवाओं को मिलेग देश की संसद और राज्य विधानसभा में बोलने का मौका, होंगे ये दो महत्वपूर्ण चरण 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क - अगर आप 18 से 25 साल के बीच के युवा हैं तो आपको देश की संसद और राज्य की विधानसभा में बोलने का मौका मिलेगा। युवा संसद में जाने के लिए आपको दो चरण पूरे करने होंगे। सबसे पहले आपको एक मिनट का वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा और दूसरा तीन मिनट बोलना होगा। इसके बाद अगर आपका चयन होता है तो आप संसद या विधानसभा में पहुंच सकते हैं। विकासशील भारत युवा संसद-2025 का आयोजन युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की संयुक्त देखरेख में किया जा रहा है। इसके लिए उदयपुर, सलूंबर और राजसमंद जिले के मीरा गर्ल्स कॉलेज को नोडल सेंटर बनाया गया है। पूरे राजस्थान में ऐसे 14 नोडल सेंटर बनाए गए हैं। दो चरण होंगे

पहला चरण: सबसे पहले विकसित भारत से आप क्या समझते हैं विषय पर एक मिनट का वीडियो बनाकर 9 मार्च तक माय भारत पोर्टल के विकास भारत युवा संसद के इवेंट पेज पर अपलोड करना होगा। इससे जितने भी वीडियो आएंगे, उनमें से 150 लोगों का चयन किया जाएगा।

दूसरा चरण: चयनित 150 प्रतिभागी जिला स्तर पर फिजिकल राउंड में 'एक राष्ट्र एक चुनाव - विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करना' विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। उन्हें तीन मिनट का समय दिया जाएगा। इनमें से निर्णायक मंडल राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेने के लिए 10 श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन करेगा। तीनों जिलों का यह कार्यक्रम उदयपुर में 19 और 20 मार्च को मीरा गर्ल्स कॉलेज में होगा।

चयनित 10 प्रतिभागी विधानसभा में बोलेंगे
चयनित 10 श्रेष्ठ प्रतिभागियों को राज्य विधानसभा में युवा संसद में बोलने का मौका मिलेगा। इन 10 में से 3 प्रतिभागियों का चयन संसद के लिए किया जाएगा। वे संसद युवा महोत्सव में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

मीरा गर्ल्स कॉलेज, उदयपुर के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि इन तीनों जिलों के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय को नोडल कॉलेज बनाया गया है। इसमें 18 से 25 वर्ष आयु के किसी भी संकाय व पाठ्यक्रम के नियमित व स्वयंपाठी विद्यार्थी तथा पढ़ाई छोड़ चुके विद्यार्थी भी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन जिलों के ऐसे युवा अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8696163508 पर संपर्क कर सकते हैं। कॉलेज की एनएसएस प्रभारी व कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुनीता आर्य ने बताया कि इसमें भाग लेने के लिए कॉलेजों में युवाओं में उत्साह है और छात्राएं भी पूरे उत्साह के साथ रजिस्ट्रेशन करवा रही हैं और एक मिनट का वीडियो अपलोड कर रही हैं।