Aapka Rajasthan

Udaipur में पर्वतारोहण में जुटेंगे युवा, सुखाड़िया विश्वविद्यालय में चुनौतियों पर करेंगे मंथन

 
Udaipur में पर्वतारोहण में जुटेंगे युवा, सुखाड़िया विश्वविद्यालय में चुनौतियों पर करेंगे मंथन

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर शहर में दो दिवसीय युवा महोत्सव आरोहण 24-25 दिसंबर को सुखाड़िया विश्वविद्यालय कैंपस में आयोजित होगा। राष्ट्र की युवा शक्ति को समग्र उन्नति की सीढ़ी में एक कदम ऊपर चढने के लिए प्रेरित करने उद्देश्य से देश मे पहली बार होने जा रहे अनूठे युवा महोत्सव आरोहण में लगभग आठ हजार से अधिक युवाओं की भागीदारी होगी।

आयोजन के 5 सूत्र

यह आयोजन गायत्री परिवार की युवा इकाई डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन (दिया) राजस्थान के संयोजन में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद सभागार में होने वाले होने जा रहा है। डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन (दिया) राजस्थान कार्यसमिति प्रांतीय संयोजक लोकेश शर्मा ने बताया कि दिया के आधार पांच सूत्रों शिक्षित, स्वस्थ, स्वावलंबी, शालीन और संवेदनशील युवा के माध्यम से श्रेष्ठ, सशक्त, स्वावलंबी राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करना है।

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा होगी

आरोपण महोत्सव के संयोजक प्रणय त्रिपाठी ने बताया कि युवाओं की भागीदारी के लिए दिया स्वयं सेवकों द्वारा पिछले चार महीने से उदयपुर और नजदीकी जिलों के महाविद्यालयों में गतिविधियों के आयोजन कर संपर्क किया गया है जिसके पश्चात सभी युवा विद्यार्थियों में समारोह में उत्साह दिख रहा है। समारोह के प्रथम दिन 24 दिसंबर को स्वामी विवेकानंद सभागार में राजस्थान के विभिन्न जिलों के महाविद्यालयों की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की जिला विजेता टीमों के मध्य प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

भारत माता पूजन होगा

महोत्सव का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद सभागार में मंगलवार शाम पांच बजे होगा। इसमें अतिथि सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, पेसिफिक विश्वविद्यालय के अध्यक्ष बी.पी. शर्मा, वनवासी कल्याण आश्रम के भगवान सहाय, सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती सुनीता मिश्रा, यूनिसेफ प्रतिनिधि शफकत हुसैन, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. इप्सित प्रताप सिंह द्वारा भारत माता पूजन के साथ होगा।समारोह के दूसरे दिन 25 दिसंबर को वर्तमान मे युवाओं के समक्ष स्वास्थ्य, संबंधों, कॅरियर और मूल्यों के क्षेत्र मे सामने आ रही चुनौतियों के सम्बंध में होगी। समापन सत्र सांय 5 बजे होगा जिसमें प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा, सांसद डॉ. मन्नालाल रावत आदि शामिल होंगे। सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बालूदान बारहठ ने बताया कि राजस्थान के सभी जिलों के अतिरिक्त मुंबई और देश के अन्य भागों से आए दिया स्वयं सेवक सहयोग कर रहे हैं। युवा महोत्सव के सभी प्रतिभागियों को स्मारिका प्रदान की जाएगी।