Aapka Rajasthan

Udaipur में येलो अलर्ट जारी, अभी जारी रहेगा बरसात का क्रम

 
Udaipur में येलो अलर्ट जारी, अभी जारी रहेगा बरसात का क्रम
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर  मानसून ट्रफ रेखा वर्तमान में उदयपुर, जैसलमेर से होकर गुजर रही है। ऐसे में आगामी 4-5 दिनों तक दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी जिलों में भारी बरसात की संभावना है। उदयपुर में मेघगर्जना के साथ भारी बरसात का क्रम आगामी दिनों तक भी जारी रहेगा। शहर से कुछ दूरी पर स्थित गोडान की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो गया। मदार तालाब से आवक तेज रहते ग्रामीणों को उदयपुर शहर में पहुंचने के लिए दूसरा रास्ता चुनना पड़ रहा है। बुझड़ा नदी उफान पर रहते आसपास के गांवों के कुछ रास्ते भी कट गए।

मदार के दोनों तालाब पर चली चादर

मदार छोटा और मदार बड़ा दोनों तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई है। मदार छोटा तालाब पर पांच इंच चादर चली। इससे पुलिया पर लगातार पानी बह रहा है। यहां से पानी की आवक फतहसागर में तेज हो गई है। ऐसे में फतहसागर झील के भी जल्द ही लबालब होने की संभावना है।

मुश्किल स्थिति में यहां करें संपर्क

कलक्ट्रेट आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम 0294-2413278

जल संसाधन संभाग बाढ़ नियंत्रण कक्ष 0294-2415813

विद्युत निगम कंट्रोल रूम पटेल सर्कल 0294-2482230

विद्युत निगम सेंट्रलाइज कंट्रोल रूम अजमेर 18001806565

मानसून का यह सातवां दौर

अभी हो रही बरसात उदयपुर सहित मेवाड़-वागड़ में मानसून का 7वां दौर है, जो अगले दिनों तक जारी रहेगा। इस दौर से अब कही अच्छी, तेज, हल्की और कहीं-कहीं खंड बरसात के रूप में जारी रहेगी।

उदयसागर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

भारी बरसात और लबालब जलाशयों को देखते हुए कलक्टर अरविंद पोसवाल उदयसागर पहुंचे। उदयसागर का गेट खोलने के बाद बहती जलराशि के साथ झील में आवक और निकासी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने झीलों के समीप सुरक्षा के पुता इंतजाम के निर्देश दिए।