Udaipur ठोकर चौराहे पर पेंसिल डिवाइडर लगाने का काम शुरू, जाम से मिलेगी राहत

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए 11 जगह पेंसिल डिवाइडर लगाए जा रहे हैं। इनमें से ठोकर चौराहे पर डिवाइडर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन रोड से लेकर ठोकर चौराहे से पहले रेलवे ग्राउंड तक डिवाइडर लगा दिए गए हैं।चौराहे पर पुलिया के पास चित्तौड़गढ़ की तरफ जाने वाले रोड पर बड़े कट को भी डिवाइडर लगाकर छोटा किया जा रहा है। दूसरी ओर, ठोकर से आयड़ रोड पर पक्के डिवाइडर को पेंसिल डिवाइडर लगाकर 20 फीट लंबा किया जा रहा है। अधिकतर डिवाइडर सड़क के बीच कट पर लग रहे हैं, इससे इन्हें छोटा किया जा रहा है।
प्रतापनगर से आने वाली यह सड़क ठोकर चौराहे से लेकर स्टेशन के बीच में संकरी हो जाती है। जिसे यहां हर समय जाम की स्थित बनी रहती है। इस समस्याओं से बचने के लिए डिवाइडर तैयार किया गया है। अब वाहन एक लेन से दूसरी लेन में नहीं जाए पाएंगे। इससे ट्रैफिक सुचारू बना रहेगा। इस रोड पर रोज करीब 65 हजार वाहनों की आवाजाही रहती है।
उदियापोल-पुलिस लाइन सहित कई जगह लगा रहे
शहर में कुम्हारों का भट्टा रेलवे टी प्वाइंट से गुरु रामदास कॉलोनी के बीच, नारायण सेवा संस्थान बिल्डिंग से गुरु रामदास कॉलोनी रेलवे ब्रिज तक, उदियापोल से पुलिस लाइन रोड पर जेल डीआईजी ऑफिस तक, रेलवे ब्रिज से नई रोड बस स्टैंड की तरफ पेंसिल डिवाइडर लगेंगे। इसके अलावा स्वरूपसागर पुलिया से फतहसागर जाने वाली रोड पर अरावली वाटिका के सामने कट को पेंसिल डिवाइडर लगाकर बंद किया जाएगा।
ठोकर पर चौतरफा ट्रैफिक, सिग्नल से भी राहत नहीं : इस रोड पर हर रोज एयरपोर्ट, चित्तौड़गढ़, कोटा, जयपुर, एमपी आदि रूटों से हजारों लोग आते हैं। प्रतापनगर पर फ्लाईआेवर बनने से जाम से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन, ठोकर चौराहे पर आते ही जाम से सामना होता है। इससे पर्यटकों के बीच शहर की छवि खराब होती है। यहां पर आयड़ से आने वाली और मादड़ी से आने वाली रोड मिलते हैं। चार तरफ से वाहनों का दबाव होने से यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। गत दिनों में यहां पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे। लेकिन इसका विशेष फायदा नहीं मिला है।