Aapka Rajasthan

Udaipur उदयपुर में पांच पिंक ई-ऑटो चलायेंगी महिलाएं, जीपीएस से लैस होंगे

 
Udaipur उदयपुर में पांच पिंक ई-ऑटो चलायेंगी महिलाएं, जीपीएस से लैस होंगे

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन को लेकर गुरुवार से उदयपुर में परी अभियान शुरू किया जाएगा. इसके तहत पांच प्रशिक्षित महिलाओं को ई-ऑटो दिया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत फतहसागर की पाल से होगी. रोटरी क्लब एलीट के क्लब अध्यक्ष विकास श्रीमाली ने बताया कि महिला चालकों को पिंक ई-ऑटो दिए जाएंगे ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें. उन्होंने कहा कि महिला चालकों को ई-ऑटो की चाबियां सौंपने के बाद इस परियोजना के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक रैली निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए फील्ड क्लब में समाप्त होगी. रैली में सभी पिंक ई-ऑटो, रोटरी एलीट सदस्य और आम जनता भी भाग लेगी।

पिंक ई-ऑटो - Dainik Bhaskar


उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत प्रथम चरण में पांच महिला चालकों का चयन किया गया है, जिन्हें क्लब द्वारा भामाशाहों के सहयोग से ब्रांडेड ई-ऑटो उपलब्ध कराये जायेंगे. परियोजना के अध्यक्ष आशीष चोरडिया ने कहा कि इन महिला ऑटो चालकों का चयन और प्रशिक्षण आधार फाउंडेशन द्वारा किया गया है, जो इस परियोजना का कार्यान्वयन भागीदार है। फतहसागर पर होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि निवृत्ति कुमारी मेवाड़ होंगी। क्लब सचिव अजय लोढ़ा ने बताया कि जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।

ऑटो में जीपीएस लगाएं

इन ऑटो में जीपीएस लगा होगा, जिससे इनकी लगातार मॉनिटरिंग संभव हो सकेगी. इन महिला ड्राइवरों के लिए एक मोटिवेशनल सेशन भी आयोजित किया गया, जिसे उन महिला ड्राइवरों ने संबोधित किया जो पहले कोटा में ऐसे ऑटो चला रही थीं.