Rajasthan Budget 2025 में Udaipur जिले को क्या है उम्मीदें ? इन्फ्रा-चिकित्सा और शिक्षा समेत जानिए किस सेक्टर को क्या मिलेगा

उदयपुर न्यूज़ डेस्क - प्रदेश की भजनलाल सरकार 19 फरवरी को राज्य का बजट पेश करेगी। इससे उदयपुर को काफी उम्मीदें हैं। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित राजकीय पन्नाधाय जनाना अस्पताल के जर्जर व खाली पड़े भवन के स्थान पर नए भवन के लिए 120 करोड़ रुपए का बजट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा न्यायालय, प्रतापनगर-बलीचा 4 लेन पुलिया व नए सारस प्लांट के निर्माण के लिए भी 200 करोड़ रुपए मिलने की संभावना है। राज्य सरकार का फोकस मेवाड़ पर है। ऐसे में कई अन्य सौगातें भी मिल सकती हैं। वर्तमान में जनाना अस्पताल एमबी अस्पताल में संचालित होने से गर्भवती महिलाओं व प्रसूताओं को जांच, प्रसव सहित विभिन्न उपचारों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। आयड़ चौकी को पुलिस थाने में क्रमोन्नत करने की मांग भी पूरी होने की उम्मीद है। इन विकास कार्यों के प्रस्ताव उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के समक्ष रखे हैं। बताया जा रहा है कि उदयपुर-जयसमंद रोड स्थित दिया बांध को भरने की योजना के लिए बजट मिलने की पूरी उम्मीद है।
एसएलडीओ
इंफ्रा-मेडिकल-शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों को उम्मीद
नया कोर्ट भवन-बलीचा में जमीन पहले ही अवाप्त हो चुकी है, अब निर्माण के लिए पैसे की जरूरत
मौजूदा कोर्ट भवन सबसे व्यस्ततम कोर्ट चौराहे पर है। यहां करीब 100 चैंबर हैं। 3000 अधिवक्ता हैं। रोजाना 1500 प्रैक्टिस के लिए आते हैं। सैकड़ों परिवादी भी आते हैं। मौजूदा कोर्ट भवन आजादी से पहले का है और कई जगह से जर्जर हो चुका है। नए भवन के लिए बलीचा में आईआईएम के पास 80 बीघा जमीन अवाप्त की गई है।
दिया बांध-सुरंग-नहर से भरने की योजना, 23 गांवों की 1800 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी
उदयपुर-जयसमंद रोड स्थित दिया बांध मानसून में खाली रहता है। टीडी नदी पर एनीकट बनाकर इसे भरने की योजना है। इसके लिए सुरंग और नहरें बनाई जाएंगी, ताकि पानी को डायवर्ट किया जा सके। बांध भरने से 23 गांवों की 1800 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। जल संसाधन विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है।
सरस प्लांट - बजट मिला तो बढ़ेगा उत्पादन, 1.10 लाख की जगह 3 लाख लीटर दूध होगा प्रोसेसउदयपुर सरस डेयरी प्लांट 42 साल पुराना है। एसोसिएशन ने रोजाना 3 लाख लीटर दूध प्रोसेस करने की क्षमता वाले नए प्लांट के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है।
नए प्लांट में कई तरह के डेयरी उत्पाद तैयार किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए 200 करोड़ रुपए का बजट मिलने की संभावना है। मौजूदा प्लांट की क्षमता 1.10 लाख लीटर है, जबकि वहां रोजाना 1.50 लाख लीटर दूध आ रहा है।पिछले 3 बजट में सरकारों ने उदयपुर में खेलों के विकास के लिए कई घोषणाएं कीं, लेकिन अभी तक उन पर अमल नहीं हो पाया है।
सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक - 2022 में कांग्रेस ने उदयपुर के लिए 7.5 करोड़ रुपए के बजट से यह ट्रैक बनाने की घोषणा की थी। निर्माण महाराणा प्रताप खेलगांव में होना था। काम अधूरा है। संभाग में एक भी सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक नहीं है। खिलाड़ियों को मिट्टी के ट्रैक पर तैयारी करनी पड़ती है।
सलीम दुर्रानी खेल स्कूल - वर्ष 2023 में गहलोत सरकार ने अपने पिछले बजट में उदयपुर जिले समेत प्रदेशभर में सलीम दुर्रानी खेल स्कूल शुरू करने की घोषणा की थी। खेल विभाग ने इसके लिए महाराणा प्रताप खेलगांव में जमीन तय कर निर्माण भी शुरू कर दिया है। लेकिन, यह भी अभी अधूरा है।
आवासीय विद्यालय और खेल महाविद्यालय - नई भाजपा सरकार बनी तो फरवरी 2024 के बजट में आवासीय विद्यालय बनाने के लिए 25 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। चार महीने बाद जुलाई में अपने पूर्णकालिक बजट में प्रदेशभर में खेल महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। लेकिन, अब तक दोनों घोषणाओं के लिए सिर्फ खेलगांव में ही जमीन तय हो पाई है।