Aapka Rajasthan

कभी मुगलों के खिलाफ लड़कर बनाया था इतिहास, महाराणा के वंशज, जानें मेवाड़ के विश्वराज सिंह मेवाड़ के बारे में

 
कभी मुगलों के खिलाफ लड़कर बनाया था इतिहास, महाराणा के वंशज, जानें मेवाड़ के विश्वराज सिंह मेवाड़ के बारे में 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर के नाथद्वारा से विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. पहले वह अपने राज तिलक को लेकर चर्चा में आए थे और अब सोमवार रात हुए पथराव के कारण वह चर्चा में है. विश्वराज सिंह महाराणा प्रताप के वंशज है. उन्होंने साल 2023 में बीजेपी ज्वाइन की थी. वहीं, 2023 में ही विधानसभा चुनाव लड़ा था. बीजेपी ने उन्हें नाथद्वारा से अपना प्रत्याशी बनाया था, जहां उन्होंने पांच बार के कांग्रेस के विधायक को हराया था.साल 2023 में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद विश्वराज सिंह अपना पहला चुनाव लड़े थे. BJP ने उनको उदयपुर की नाथद्वारा से टिकट दी थी. इस दौरान उनका मुकाबला कांग्रेस के सीपी जोशी से था, जो पांच बार के विधायक और विधान सभा के अध्यक्ष थे. नाथद्वारा सीट कांग्रेस के लिए एक बेहद मजबूत सीट थी. सीपी जोशी अपनी पिछला चुनाव करीब 16 हजार वोटो से जीते थे, लेकिन वह 2023 बीजेपी के प्रत्याशी विश्वराज सिंह से चुनाव हार गए थे.

कांग्रेस के विधायक को 7504 से हराया

बीजेपी के प्रत्याशी विश्वराज सिंह ने कांग्रेस के सीपी जोशी को 7504 वोटो के अंतर से हराया था. वहीं, कहा जाता है कि विश्वराज सिंह ने 2023 के विधानसभा चुनाव में पति के लिए खूब मेहनत की थी. विश्वराज सिंह की पत्नी महिमा कुमारी राजसमंद से लोकसभी सांसद हैं. पत्नी महिमा कुमारी राजनीति में काफी सक्रिय रहती है. वहीं, विश्वराज सिंह के बारे में बात करें तो, इनका जन्म महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर से ठीक एक दिन पहले यानी 8 मई 1969 को हुआ था.

विश्वराज सिंह के पिता भी रह चुके है सांसद

इन्होंने अपनी शिक्षा मुंबई के सेंट जेवियर्स से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री लेकर पूरी की है. इनके पिता महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ भी लोकसभा चुनाव लड़ चुके है. इनके पिता ने 1989 में बीजेपी से चुनाव लड़े थे और चित्तौड़गढ़ से लोकसभा सदस्य चुने गए थे. बाद में इनके पिता महेंद्र सिंह मेवाड़ ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी.