Udaipur सर्दियों की छुट्टियां खत्म, स्कूल खुले और संक्रांति तक लगेंगी कक्षाएं
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर मंगलवार को शीतकालीन अवकाश खत्म हुए और स्कूल खुल गए। इसके साथ ही मानो सर्दी ने भी फिर अपनी पाठशाला खोल दी। तेवर फिर से तेज हो गए। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी शीतलहर चली। अधिकतम तापमान 0.3 डिग्री गिरकर 23.1 रह गया। न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री लुढ़ककर 4.9 पर आ गया। जनवरी के बीते 7 दिन में मंगलवार को रात व दिन सबसे ठंडे रहे। गत 2 से 5 जनवरी तक अधिकतम तापमान अपने सामान्य स्तर 24.5 डिग्री से ऊपर रहने के बाद लगातार दूसरे दिन सामान्य से नीचे रहा। यह 1.4 डिग्री कम दर्ज हुआ। रात का पारा भी सामान्य स्तर 7.6 के मुकाबले 2.7 डिग्री कम रहा। उधर, डबोक में न्यूनतम पारे में एकसाथ 5.2 डिग्री की गिरावट हुई और पारा 7.2 डिग्री रह गया। दिन का पारा भी 2 डिग्री गिरकर 22 डिग्री रहा। अगले तीन दिन कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।
प्रदेश में अधिक शीतलहर के कारण कई जिलों में कलेक्टरों ने स्कूलों में 2 से 5 दिन का अवकाश घोषित किया है। इस बीच, कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि अभी उदयपुर में सर्दी कम है। आगामी दिनों में जो भी परिस्थितियां बनेंगी, उसके मुताबिक निर्णय लिया जाएगा। डीईओ लोकेश भारती का कहना है कि मौसम विज्ञान केंद्र से रोज रिपोर्ट ले रहे हैं। अगर ऐसा लगेगा कि अधिक ठंड है और छोटे बच्चों के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं तो अवकाश के लिए प्रशासन के पास प्रस्ताव भेजेंगे। जयपुर में रात 7 डिग्री, दिन 20.1, कोटा में रात 10 व दिन 20.3, गंगानगर में रात 7.8 व दिन 21.2 डिग्री रहा। इन जिलों में अवकाश घोषित हो चुके हैं।
आगे क्या-10 तक तेज ठंड, फिर बारिश संभव
उदयपुर में 10 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। आठ से 10 जनवरी के बीच उदयपुर, कोटा संभाग सहित दक्षिणी राजस्थान के जिलों में कोल्ड-वेव का हल्का प्रभाव रहेगा। 11 जनवरी से प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव होगा। बादल छाएंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। यानी सर्दी मकर संक्रांति तक इसी तरह तेवर दिखाएगी।