Udaipur अब गंदगी से मिलेगी राहत, हर घर से उठाया जाएगा कचरा
इसमें कलक्टर पोसवाल ने यूडीए पेराफेरी के विभिन्न ज़ोन वार डोर टू डोर कचरा संग्रहण की टेंडर प्रक्रिया की जानकारी ली। साथ ही आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर को चमकाने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने 15 अगस्त से पूर्व यूडीए पेरीफेरी के जोन 1 एवं 2 में घर-घर कचरा संग्रहण एवं सड़कों की साफ-सफाई प्रारंभ करने के निर्देश दिए। यूडीए एवं निगम अधिकारियों को इसकी समय-समय पर मॉनिटरिंग करने को कहा। इसके अलावा सफाई से जुड़ी फर्म के सभी कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा।
मरमत, रंग रोगन और लाइटिंग के भी निर्देश
बैठक में जिला कलक्टर पोसवाल ने विभिन्न स्थानों पर बंद पड़े फव्वारों को दुरुस्त करने, क्षतिग्रस्त सड़कों एवं फुटपाथों की मरमत, जालियों और डिवाइडर एवं अन्य सूचक स्थानों पर रंग रोगन करने एवं डिवाइडर पर पौधरोपण करवाने, साज सज्जा एवं रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में यथा संभव स्थानों पर आमजन के लिए पार्क विकसित करने की संभावनाएं तलाश करने की भी आवश्यकता बताई। बैठक में नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, यूडीए आयुक्त राहुल जैन सहित निगम एवं यूडीए के अधिकारी मौजूद रहे। यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था से जहां जोन 1 के 5 से 6 हजार मकानों के निवासरत आमजन लाभान्वित होंगे। वहीं ज़ोन 2 में करीब 10 हजार मकान के निवासी लाभान्वित होंगे। इसके अलावा जोन 3 एवं 4 के लिए 30 अगस्त तक कार्यादेश जारी होने की संभावना है। इस व्यवस्था के प्रारंभ होने से करीब 400-500 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
