Udaipur विठोली तालाब ओवरफ्लो, तटबंध में रिसाव से निकला पानी
गोगुंदा क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से उदयपुर-पिंडवाडा हाइवे पर जगह-जगह पहाड़ दरक रहे हैं। मलबा सड़क प गिर रहा है, जिससे वाहन चालकों को जान जोखिम में डाल कर सफर करना पड़ रहा है। बुधवार को क्षेत्र के सुआवतों का गुड़ा के पास पहाड़ का बड़ा हिस्सा गिरकर सड़क पर आ गया, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हाइवे पर उदयपुर से आगे ईसवाल, भादवी गुड़ा, विजय बावड़ी, झामेश्वर महादेव मंदिर, कोटड़ा के मालवा चौरा सहित जगहों पर बारिश के दिनों में पहाड़ों से मलबा गिर रहा है।
बावलवाड़ा कस्बे सहित आस-पास के गांवों में बुधवार को रुक-रुककर हल्की बारिश का दौर चला। जल संसाधन विभाग खेरवाड़ा के कनिष्ठ अभियंता मनोहर मीणा ने बताया कि बीते 24 घंटों में बावलवाड़ा में 45 मिमी व शाम 5 बजे तक 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। ढीकवास स्थित दो नदी बांध पर 3 इंच चादर चल रही है। सोम नदी पूरे वेग के साथ बह रही है। क्षेत्र के सभी नदी-नालों व तालाबों में पानी की आवक लगातार जारी हैं। खेतों में खड़ी फसलें आड़ी होने से किसान चिंतित नजर आए। कई स्कूलों में छत से पानी टपकने से अध्ययन कार्य भी प्रभावित हुआ।