Aapka Rajasthan

Udaipur विठोली तालाब ओवरफ्लो, तटबंध में रिसाव से निकला पानी

 
Udaipur विठोली तालाब ओवरफ्लो, तटबंध में रिसाव से निकला पानी
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर   मावली उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रख्यावल के राजस्व गांव विठोली के तालाब में सुराग होने से पानी निकल रहा है। इस पर प्रशासनिक अधिकारी जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने तालाब का निरीक्षण कर कार्रवाई की। बताया कि तालाब की रपट वाली दीवार में बड़ा छेद हो गया। जिससे लगातार पानी व्यर्थ बह रहा था। तालाब की पाल में पिछले साल छेद हुआ था। लेकिन उस समय पानी कम निकल रहा था। लेकिन क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद 8 फीट की भराव क्षमता वाला तालाब छलक गया, चादर चलने लगी है। इस वजह से तालाब की पाल से रिसाव भी तेज हो गया है। पाल टूटने की आशंका पर मावली एसडीएम मनसुखराम डामोर, विकास अधिकारी शैलेंद्र खींची, जल संसाधन विभाग के अधिकारी, सरपंच कानसिंह राव, वीडीओ भंवरलाल डांगी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी पहुंचे।

गोगुंदा क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से उदयपुर-पिंडवाडा हाइवे पर जगह-जगह पहाड़ दरक रहे हैं। मलबा सड़क प गिर रहा है, जिससे वाहन चालकों को जान जोखिम में डाल कर सफर करना पड़ रहा है। बुधवार को क्षेत्र के सुआवतों का गुड़ा के पास पहाड़ का बड़ा हिस्सा गिरकर सड़क पर आ गया, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हाइवे पर उदयपुर से आगे ईसवाल, भादवी गुड़ा, विजय बावड़ी, झामेश्वर महादेव मंदिर, कोटड़ा के मालवा चौरा सहित जगहों पर बारिश के दिनों में पहाड़ों से मलबा गिर रहा है।

बावलवाड़ा  कस्बे सहित आस-पास के गांवों में बुधवार को रुक-रुककर हल्की बारिश का दौर चला। जल संसाधन विभाग खेरवाड़ा के कनिष्ठ अभियंता मनोहर मीणा ने बताया कि बीते 24 घंटों में बावलवाड़ा में 45 मिमी व शाम 5 बजे तक 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। ढीकवास स्थित दो नदी बांध पर 3 इंच चादर चल रही है। सोम नदी पूरे वेग के साथ बह रही है। क्षेत्र के सभी नदी-नालों व तालाबों में पानी की आवक लगातार जारी हैं। खेतों में खड़ी फसलें आड़ी होने से किसान चिंतित नजर आए। कई स्कूलों में छत से पानी टपकने से अध्ययन कार्य भी प्रभावित हुआ।