Aapka Rajasthan

Udaipur खाद की मनमानी राशि वसूलने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल

 
Udaipur खाद की मनमानी राशि वसूलने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर सेमारी उपखंड क्षेत्र के सुरखंड का खेड़ा सहकारी समिति पर गुरुवार को यूरिया खाद पर निर्धारित कीमत से ज्यादा वसूली का ग्रामीणों ने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि सभी लेप्स पर यूरिया का बैग 270 रुपए का मिल रहा है, लेकिन यहां 390 रुपए लिए जा रहे है। जिस पर लेप्स संचालक राजेंद्र चौबीसा ने बताया कि यूरिया के साथ कंपनी द्वारा नैनो यूरिया की बोतल देने के कारण यह राशि ली जाती है, जिस पर ग्रामीणों ने कहा कि नैनो यूरिया जिसको जरूरत हो उसी को देवें। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा किसी तरह की शिकायत मिलने पर सत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान वार्डपंच हीरालाल पटेल, पेमालाल पटेल, मोडीलाल पटेल, रूपलाल पटेल, मावजी पटेल, लक्ष्मीलाल सुथार, रमेश पटेल, भगवान लाल पटेल, हीरालाल पटेल सहित दर्जनों किसानों ने सुविधाओं को समय पर देने की बात कही।

लसाड़िया तहसीलदार लसाड़िया रामजीलाल गुर्जर ने क्षेत्र में यूरिया खाद की निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लेने की शिकायत पर कृषि सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां लाइसेंस की जांच की गई। कृषि सेवा केंद्रों पर रेट लिस्ट नहीं होने पर फटकार लगाई। साथ ही जल्द से जल्द रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए। मौके पर यूरिया खाद बैग की निर्धारित मूल्य से अधिक वसूलने की शिकायत पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इधर, पशुपालन विभाग की मोबाइल पशु चिकित्सालय वाहन की जांच की। जिसमें चिकित्सक अनुपस्थित पाया गया। उपस्थिति रजिस्टर व रोजाना आने वाली पशु उपचार संबंधी फोन की जानकारी ली।