Aapka Rajasthan

Udaipur शराब ठेके पर चोरी करने वाले 2 और आरोपी गिरफ्तार

 
Udaipur शराब ठेके पर चोरी करने वाले 2 और आरोपी गिरफ्तार 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर सलूंबर जिले की सराड़ा थाना पुलिस ने शराब ठेके पर चोरी करने वाले 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सराड़ा थानाधिकारी हेमंत अहारी ने बताया कि प्रार्थी प्रदीप सिंह पिता दौलत सिंह हाल सेल्समैन अंग्रेजी शराब दुकान सूरखंड ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि वह रात को ठेके पास बने मकान पर सो रहा था।

रात के समय अज्ञात चोरों ने ठेके के गेट को तोड़कर ठेके में रखी विभिन्न वैराइटी की अंग्रेजी शराब चोरी कर ली। जिसके बाद फरार हो गए। शराब की कीमत करीब 6 लाख रुपए थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। आरोपी जीवतराम उर्फ जीवा पिता वक्ता​ निवासी खेरवाड़ा और ईश्वरलाल पिता मणीलाल बरडा निवासी डूंगरपुर को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।