Udaipur बारिश के बीच जिले में नाले की सीसी सड़क धंसी, खड़ी दो कारें भी उतरी अंदर
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर शहर में सोमवार शाम बाद बारिश थम गई लेकिन रात करीब 11 बजे से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। शहर में पिछले दिनों से हो रही बारिश से स्वरूपसागर पर चादर चल रही है वही मानसी वाकल बांध के गेट भी खोलने पड़े। उदयपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में आज सुबह से भी रिमझिम बारिश का दौर जारी है। रुक-रुक कर बारिश हो रही है। उदयपुर में आज भी सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए और आसमान में बादल छाए हुए है। सिंचाई विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में सलूंबर के केजड़ व उदयपुर के कोटड़ा में दो-दो इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। अब तक सर्वाधिक बारिश गोगुंदा में 1055 मिलीमीटर दर्ज की गई। इधर मौसम विभाग ने आज भी उदयपुर जिले में बारिश की चेतावनी दी है।
इधर, शहर के अशोकनगर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नगर निगम के कामकाज की पोल खुल गई। मुख्य सडक़ के किनारे नाले के ऊपर बनी सीसी धंस गई जिससे उस पर खड़ी दो कारें भी उसमें उतर गई। आज सवेरे की इस घटना के दौरान वहां लोगों की आवाजाही नहीं होने से हादसा टल गया। घासा. विगत दिनों से हो रही बारिश से कैचमेंट एरिया कैलाशपुर, रामा, मजेरा, गुड़ली आदि क्षेत्र से आ रहे पानी की लगातार आवक से मावली क्षेत्र का घासा का गंधर्व सागर तालाब पर चादर चल गई। सोमवार देर शाम तक पूरी रपट पर पानी आ गया। 14.5 फीट भराव क्षमता वाला तालाब दूसरी बार छलक गया है। इस तालाब के पानी से घासा सहित रख्यावल, खरवड़ो का गुड़ा, भादवा, बापेर, दुर्गावतो का नोहरा आदि क्षेत्रों में सिंचाई होती हैं।
उदयपुर शहर में 100 फीट रोड पर रिमझिम बारिश के साथ ही आसमान में छाए बादल।