Aapka Rajasthan

Udaipur अगले 60 दिनों तक सूरत से 4 किलोमीटर दूर उधना स्टेशन पर रुकेंगी ट्रेनें

 
Udaipur अगले 60 दिनों तक सूरत से 4 किलोमीटर दूर उधना स्टेशन पर रुकेंगी ट्रेनें

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर सूरत रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के तहत प्लेटफार्म नंंबर 2 व 3 पर एयर कॉनकोर्स निर्माण किया जाएगा। इसके चलते वहां 60 दिन का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। जनवरी के पहले सप्ताह से मार्च के पहले सप्ताह तक ट्रेनें सूरत के बजाय 4 किमी दूर उधना स्टेशन पर रुकेंगी, जहां 4 मिनट का ठहराव रहेगा। इनमें उदयपुर आने-जाने वाली 4 ट्रेनें भी शामिल हैं। हालांकि ट्रेन के शिड्यूल में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।

मैसूरू-उदयपुर सिटी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 9 जनवरी से 6 मार्च तक सूरत के बजाय उधना स्टेशन पर दोपहर 3:23 बजे पहुंचेगी। यहां 5 मिनट का ठहराव रहेगा। यह ट्रेन हर गुरुवार को मैसूर से सुबह 10:05 बजे रवाना होकर अगले दिन सूरत पहुंचती है और तीसरे दिन अल सुबह 3 बजे उदयपुर आती है।उदयपुर से हर सोमवार रात 8:55 बजे बांद्रा के लिए रवाना होने वाली ट्रेन भी 13 जनवरी से 3 मार्च तक उधना स्टेशन पर 10 बजे पहुंचेगी और 5 मिनट रूकेगी। उदयपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट ट्रेन 8 जनवरी से 7 मार्च तक उदयपुर सिटी से रवाना होकर सुबह 10 बजे उधना स्टेशन पर पहुंचेगी और 5 मिनट रुकेगी। यह हर सप्ताह रविवार, बुधवार और शुक्रवार को चलती है। वापसी में आने वाली ट्रेन भी बांद्रा से तय समय पर रवाना होकर उधना स्टेशन पर 3:07 बजे पहुंचेगी।