Aapka Rajasthan

Udaipur देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए गांवों में बनाए होमस्टे, टूरिज्म बढ़ाने के लिए शुरुआत

 
Udaipur देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए गांवों में बनाए होमस्टे, टूरिज्म बढ़ाने के लिए शुरुआत

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर के आदिवासी बहुल क्षेत्र झाड़ोल में रूरल टूरिज्म को बढ़ाने के लिए वहां होम स्टे तैयार किए गए हैं। ये होम स्टे ग्रामीणों के खेत और उनके घर के आसपास बनाए गए हैं। देशी-विदेशी टूरिस्ट को नेचर से जोड़ने और गांव की संस्कृति से रूबरू कराने के उद्देश्य से एनजीओ शिक्षातंर की ओर से यह अनूठी पहल शुरू की गई है।   शिक्षांतर के कॉर्डिनेटर करण सिंह ने बताया कि रूरल टूरिज्म में टूरिस्ट सबसे ज्यादा वहां के घरों से जुड़ना चाहता है। इसी उद्देश्य से टूरिस्ट के ठहरने के लिए ग्रामीणों की मदद से ट्री हाउस, मड हाउस स्टे भी तैयार किए हैं। इसके अलावा गांवों के बीच ऐसे होम स्टे भी तैयार किए हैं। जिन्हें राजस्थानी झोपड़ी का लुक दिया है। टूरिस्ट यहां शहर की आवोहवा से दूर बहुत ही शांत और सुकून का पल महसूस करता है।

टूरिस्ट के लिए शाम को लोकगीत-नृत्य, फॉर्मिंग-पशुपालन भी सिखाते हैं

झाड़ोल में अभी करीब 12 होम स्टे शुरू हो चुके हैं। जहां अब तक सैकड़ों देशी-विदेशी टूरिस्ट भ्रमण कर चुके हैं। यहां आने वाले टूरिस्ट गांव में प्रकृति के बीच सुकून से रह पाते हैं। वे यहां का खान-पान, रहन-सहन और रीति-रिवाजों को देखते और समझते भी हैं। उन्हें फॉर्मिंग, पशुपालन आदि सिखाया जाता है। इससे ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है। यहां युवाओं को आॅर्गेनिक फॉर्मिंग की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। इस फॉर्मिंग से उत्पादित किए गए अनाज, मक्का और सब्जियों को टूरिस्ट को खिलाया जाता है। शाम के समय टूरिस्ट के लिए लोकगीत और लोकनृत्य का प्रदर्शन होता है साथ ही ढोल-मजीरों की धुन पर भजन संध्या का आयोजन होता है।

आदिवासी युवाओं को दी कम्युनिकेशन, वेलकम, नेचर वाक की ट्रेनिंग

होम स्टे की शुरुआत से पहले आदिवासी युवाओं को ट्रेनिंग दी गई। ये ट्रेनिंग उसी गांव के युवाओं को दी गई, जिनके घर में होम स्टे शुरू किया गया है। उन्हें ट्रेनिंग के दौरान टूरिस्ट के साथ बेसिक कम्युनिकेशन, उनका वेलकम करना, नेचर वॉक और हाइजीन मेंटेन करना सिखाया गया। साथ टूरिस्ट से बात करने के लिए बेसिक अंग्रेजी सिखाई गई। यहां आने वाले टूरिस्ट को ग्रामीण परिवार ही भोजन खिलाते हैं। इसके अलावा होम स्टे में उनके सोने के लिए बिस्तर, पानी, पास में टॉयलेट और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है।