Udaipur चारभुजानाथ मंदिर में चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर करीब 15 दिन पहले गोगुंदा कस्बे में प्रताप चौक स्थित भगवान चारभुजानाथ मंदिर से दानपात्र चुराने वाले 3 बदमाशों को गोगुंदा पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें 2 दिन के रिमांड पर भेजा गया है। थानाधिकारी शैतान सिंह ने बताया कि चोरी की वारदात के बाद चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई, जिसने कस्बे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उनकी पहचान कर तलाशी शुरू की। मुख्य आरोपी गोगुंदा निवासी भावेश लखारा उर्फ रोबोट पुत्र कुंदन लखारा (26) को सूरत से गिरफ्तार किया। जसवंतगढ़ के गहलोतों का गुड़ा निवासी पंकज भारती पुत्र भंवर भारती (19) व सिवड़िया के धोलाभाटा निवासी माना गमेती पुत्र सकुड़ा गमेती (32 वर्ष) को सिवड़िया के जंगल से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि तीनों ने कस्बे में आधा दर्जन चोरी की वारदातें करना कबूल किया।
गोगुंदा थाने का हिस्ट्रीशीटर है भावेश, पहले भी कई चोरियां की
न्यायालय से 2 दिन का पीसी रिमांड मिलने पर तीनों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी ने बताया कि इन्होंने अक्टूबर माह में कस्बे के मालियों का चौरा में रामलीला के दौरान कलाकारों का मोबाइल, नगदी चुरा ली थी। साथ ही कस्बे में छतों पर चढ़कर घरों से मोबाइल आदि चुराने की वारदातें भी कबूली है।आरोपी भावेश लखारा उर्फ रोबोट कुख्यात चोर है और गोगुंदा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इस पर कई मुकदमें दर्ज है। यह गोगुंदा में कई दुकानों व घरों में चोरी की वारदातें कर चुका है। बताया जाता है कि कई बार तो यह लोगों को चेतावनी देने के बाद चोरी की वारदात करता है और अब तक गोगुंदा में ही चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।