Aapka Rajasthan

Udaipur खेलकूद प्रतियोगिता में दमखम दिखने वाले अब राज्य स्तर पर मनवाएंगे लोहा

 
Udaipur खेलकूद प्रतियोगिता में दमखम दिखने वाले अब राज्य स्तर पर मनवाएंगे लोहा
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर  67वीं जिलास्तरीय साईक्लिंग खेलकूद प्रतियोगिता में मावली ब्लॉक के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभागीय पर्यवेक्षक संजय बडाला ने बताया कि प्रतियोगिता 11 से 14 सितंबर तक विद्या भवन उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगिरी बडगांव की मेजबानी में खेलगांव चित्रकूट नगर भुवाणा में हुई। इसमें मावली ब्लॉक के राउमावि गुडली के खिलाड़ियों ने वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक गणपत लाल ओड के निर्देशन में साईक्लिंग खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। कुल 12 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है, जिसमें से 5 खिलाड़ियों का साईक्लिंग ट्रेक इवेंट में और 7 खिलाड़ियों का साईक्लिंग रोड़ इवेंट में चयन हुआ। इस दौरान टीम प्रभारी गणेश लाल गमेती, ममता डांगी मौजूद रहे। चयनित खिलाड़ी साईक्लिंग ट्रेक में 19 सितंबर से 23 सितंबर तक जयपुर और 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक नागौर में उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बंबोरा.गींगला. कुराबड़ ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरी के साहिल वैरागी और प्रिंस सुथार का 67वीं राज्यस्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में चयन हुआ है। कोच राजू माली ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता श्रीबंशीधर पुरोहित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्याशाला जोधपुर में 19 सितम्बर से आयोजित होगी। छात्रों के चयन पर विद्यालय में उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान संस्था प्रधान देवीलाल शर्मा, समाजसेवी राजू मीणा, सुनील पानेरी, बस्तीराम लामरोड, चमन सिंह दुलावत, हिमानी कटारा आदि मौजूद रहे।

बंबोरा.गींगला. कुराबड़ पंचायत समिति की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बम्बोरा की अंडर 19 हॉकी बालिका टीम जिला स्तर पर विजेता रही। इसमें चार बालिकाओं का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। कोच केएल व्यास ने बताया कि प्रीति मीणा, ललिता मीणा, रानी मेघवाल व गोलकीपर हर्षिता सालवी का चयन राज्य स्तर पर हुआ है। विजेता बनने पर गुरुवार को बंबोरा के अकेला खेल मैदान पर टीम कोच केएल व्यास ने सभी खिलाडियों का उपरना एवं माला पहना कर स्वागत किया। भटेवर. जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में वेदप्रिया विद्यापीठ भटेवर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब हासिल किया। संस्थाप्रधान जगन्नाथ नागदा ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शारीरिक शिक्षक एवं टीम कोच हितेश कुमार मेनारिया के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया।