Aapka Rajasthan

Udaipur इस बार बाजार में 10 रुपए से लेकर 15 हजार रुपए तक के पटाखे

 
Udaipur इस बार बाजार में 10 रुपए से लेकर 15 हजार रुपए तक के पटाखे

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, दीपावली पर उदयपुर में इस बार अलग-अलग वैराइटी के पटाखे बिकने आए हैं। इनमें हैंड क्रेकर्स स्काई शॉट, 1000 पटाखों की म्युजिकल लड़ी, माचिस गन, कलरफुल अनार, जमीन चकरी, स्वामीनाथन पटाखा और गब्बर नाम से सूतली बम आदि हैं। शहर के गांधी ग्राउंड मेंं इन दिनों अस्थाई पटाखा बाजार सज चुका है जिसमें 42 दुकानें लगी हैं।दीपोत्सव के लिए शहरवासियों ने अन्य सामानों की खरीदारी के साथ पटाखों की खरीदी भी शुरू कर दी है। दुकानदारों के मुताबिक इस बार 6 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद है। बच्चों के लिए 20 से ज्यादरा बैराइटी की फुलझड़ियां आई हैं। साथ ही कार्टून कैरेक्टर, खिलौनों के रूप में भी कई पटाखे हैं।

2 मिनट तक निकलेंगे 288 शॉट

दुकानदार दीपक पाहुजा ने बताया कि उनके पास 10 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक के पटाखे हैं। इनमें 2 मिनट तक 288 शॉट निकालने वाला स्काई शॉट पटाखा है। जिसे नीचे की तरफ से हाथ में पकड़कर चलाया जाता है। जो करीब 2 मिनट तक एक के बाद 288 शॉट हवा में जाकर फूटते हैं। उन्होंने बताया कि इस ​बार पिछले साल के मुकाबले दोगुना व्यापार होने की उम्मीद है।

रैबिट और हेलिकॉप्टर आकार के पटाखे

350 रुपए का रैबिट यानी खरगोश पटाखा है। इसमें चिंगारी देते ही यह खरगोश की तरह भागता है और उसमें रोशनी निकलती है। वहीं, हेलीकॉप्टर पटाखे की कीमत 100 से 150 रुपए है। इनमें प्लास्टिक के पंखे लगे हैं। इन्हीं के बीच पटाखे की बत्ती और उमसें चिंगारी देते ही यह जमीन से थोड़ा उपर उठता है। बच्चों में इन पटाखो की खासी डिमांड देखने को मिल रही है।

5 अलग-अलग कलर की रोशनी वाले नेनो अनार

पटाखा मार्केट में एक पैकेट में 5 अलग-अलग तरह की रोशनी वाले नेनो नाम के अनार आए हैं। ​इसमें रेड, ग्रीन, यलो, ब्लू और पिंक में अलग-अलग रोशनी निकलती है। 3 हजार रुपए तक के अनार उपलब्ध है। इसके अलावा रंग-बिरंगी चकरी आई हैं। इनमें म्युजिकल चकरी भी है। साथ ही बच्चों के लिए रंग-बिरंगी फुलझड़ियां हैं इनमें छोटी-बड़े साइज की उपलब्ध हैं।