Aapka Rajasthan

Udaipur 1 जनवरी से लागू होगा ट्रेनों का नया शेड्यूल, समय घटेगा और किराया बढ़ेगा

 
Udaipur 1 जनवरी से लागू होगा ट्रेनों का नया शेड्यूल, समय घटेगा और किराया बढ़ेगा

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर आगामी 1 जनवरी से रेलवे ट्रेनों की नई समय-सारिणी लागू करने जा रहा है। इसमें उदयपुर से चलने वाली विभिन्न गाड़ियां के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।उधर, उदयपुर सिटी-असारवा एक्सप्रेस ट्रेन 1 जनवरी से सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में संचालित होगी। इससे ट्रेन के किराये व समय में बदलाव होगा। ट्रेन उदयपुर से शाम 4:05 बजे रवाना होगी और 5 घंटे 25 मिनट में रात 9:30 बजे असारवा पहुंचा देगी। अभी यह ट्रेन उदयपुर से शाम 5:55 बजे रवाना होकर 5 घंटे 40 मिनट में रात 10:35 बजे असारवा पहुंचाती है।  यानी सफर में 15 मिनट का समय कम लगेगा। इसका स्लीपर में किराया 205 रु. से बढ़कर 235 रु., चेयरकार में 445 से 495 रु. और थर्ड एसी में 505 से बढ़कर 555 रुपए हो जाएगा। वापसी में उदयपुर आने वाली ट्रेन भी सुपरफास्ट होगी। 1 जनवरी से यह असारवा से सुबह 6:50 बजे रवाना होकर दोपहर 12:20 बजे उदयपुर पहुंच जाएगी। अभी के मुकाबले इसमें 20 मिनट की बचत होगी।

असारवा, मदार, रतलाम ट्रेन में 5 से 10 मिनट बदलाव संभव

चित्तौड़गढ़-असारवा ट्रेन के समय में 10 मिनट, उदयपुर-मदार में 10 मिनट और रतलाम-उदयपुर ट्रेन के समय में 5 मिनट का बदलाव होना संभव है। हालांकि अभी इन ट्रेनों का टाइमटेबल जारी नहीं हुआ है।बता दें, इससे पहले रेलवे की ओर से 1 अक्टूबर 2023 को समयसारिणी में बदलाव हुआ था। इसके बाद 1 अक्टूबर 2024 को यह बदलाव होना था, जिसे 31 दिसंबर तक टाल दिया गया था।