Aapka Rajasthan

Udaipur सुशीला को आरसीए लेगा गोद, प्रशिक्षण सहित खेल सुविधाएं मिलेगी

 
Udaipur सुशीला को आरसीए लेगा गोद, प्रशिक्षण सहित खेल सुविधाएं मिलेगी

उदयपु न्यूज़ डेस्क, उदयपुर सोशल मीडिया पर वायरल हुई धरियावद के रामेर तालाब की आदिवासी अंचल की नन्हीं क्रिकेटर सुशीला मीणा के खेल प्रतिभा को देखते हुए अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने आगे आते हुए सुशीला को गोद लेने की बात कही है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने कहा कि नन्हीं क्रिकेटर सुशीला का सारा खर्चा उठाकर एसोसिएशन की ओर से क्रिकेट का बारीकी से प्रशिक्षण करवाएगा। आरसीए ने यह निर्णय चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी की पहल पर लिया। हितेश मेघवाल ने बताया कि सोमवार सुबह पूर्व प्रधान कन्हैयालाल मीणा क्रिकेटर सुशीला को लेकर चित्तौड़गढ़ में सांसद सीपी जोशी के पास पहुंचे। जहां सांसद जोशी ने सुशीला से बातचीत की तथा उसकी खेल प्रतिभा को सराहते हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जयदीप को वीडियो कॉल किया। इस दौरान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जयदीप ने बालिका सुशीला मीणा से बाद बातचीत करते हुए नन्हीं क्रिकेटर सुशीला के खेल एक्शन की तारीफ करते हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बालिका को गोद लेकर सारा खर्च एवं प्रशिक्षण सहित अन्य खेल सुविधा का ठोस भरोसा दिलाया। बातचीत के दौरान आरसीए सचिव ने सुशीला को राजस्थान की विरासत बताया। इस दौरान राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, पूर्व प्रधान कन्हैया लाल सहित भाजपा नेता मौजूद थे।

सुशीला मीणा से मिलने के लिए जनप्रतिनिधि का पहुंचना निरंतर जारी रहा। सोमवार को दोपहर में जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी मिलने उसके गांव पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों एवं कोच ईश्वरलाल से मुलाकात की। इस दौरान जनजाति मंत्री ने नन्ही क्रिकेटर सुशील को खेल किट देते हुए जनजाति विभाग के हॉस्टल में एडमिशन तथा क्रिकेट प्रशिक्षण का वादा किया। वहीं, पूर्व विधायक नगराज मीणा ने भी सुशीला से मुलाकात कर अपनी ओर से क्रिकेट किट दिया।