Udaipur चांदवास में पर्ची देकर गेहूं नहीं देने की३ मामले में उपभोक्ताओं के लिए गए बयान
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चंदवास में राशन डीलर द्वारा करीब एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं को जनवरी माह के गेहूं के लिए पोस मशीन से पर्ची काटकर तो दे दी गई, लेकिन उपभोक्ताओं को गेहूं नहीं दिए गए और 15 दिन से वह उपभोक्ताओं को चक्कर कटवा रहा था। इसे लेकर 11 फरवरी के अंक में ‘गेहूं लेने के लिए राशन डीलर उपभोक्ताओं को कटवा रहा चक्कर’ शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया। इसके बाद जिला रसद अधिकारी के निर्देश पर रविवार को ही प्रवर्तन अधिकारी विशेष कुमार मीणा चंदवास मुख्यालय पर राशन डीलर बदराम वडेरा के राशन सेंटर ए पर पहुंचे। जहां 17 उपभोक्ताओं के बयान लिए गए। सरपंच चंदवास गीता देवी भी मौके पर पहुंची। उन्होंने उपभोक्ताओं की पैरवी करते हुए बताया कि इस राशन सेंटर पर उपभोक्ताओं को राशन वितरण नहीं करना, समय पर दुकान नहीं खोलना, उपभोक्ताओं को परेशान करना, संतोषजनक जवाब नहीं देना सहित कई शिकायत आ रही थी। इसे लेकर शिविर में शिकायत भी की गई। मगर कोई कार्रवाई भी नहीं हुई।
मौके पर केशु लाल रेहलोत, वार्डपंच वर्दी चंद बोदरिया सहित ग्रामीणों ने प्रवर्तन अधिकारी को कहा कि यदि राशन डीलर के पास गेहूं का स्टॉक नहीं है, तो उसने पर्ची कैसे काटकर दी। इसकी बारीकी से जांच होनी चाहिए। मशीन में स्टॉक के अनुसार ही पर्ची निकलती है, तो स्टॉक के अनुसार पर्ची निकल गई, तो गेहूं उपभोक्ताओं को क्यों नहीं मिल रहे है। बता दें, डीलर ने जनवरी माह के राशन के गेहूं वितरण में उपभोक्ताओं के पोस मशीन से पर्ची काट कर दे दी और गेहूं 2 दिन बाद आकर ले जाना कहा। लेकिन 15 दिन गुजरने के बाद भी गेहूं नहीं दिए। इस पर शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया था।
मौके पर जाकर 17 उपभोक्ताओं के बयान लिए हैं। अन्य प्रकार की शिकायत सहित स्टॉक भी चेक किया। है यह पूरी रिपोर्ट जिला रसद अधिकारी उदयपुर को सौंपकर इसकी पूर्ण जांच की जाएगी।इस पर प्रवर्तन निरीक्षक ने राशन की दुकान का निरीक्षण किया। जिसमें स्टॉक में फरवरी माह के 128 क्विंटल तथा मार्च माह के 96.5 क्विंटल स्टॉक सहित कुल 224.5 क्विंटल होना चाहिए था। लेकिन राशन की दुकान पर मात्र 90 क्विंटल ही माल मौजूद था। स्टॉक भी कम पाया गया।