Udaipur श्री देहात दिगंबर जैन चित्तौड़ समाज के भवन का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू

समाज सेठ धनराज सकावत के मुताबिक प्रतिष्ठाचार्य अभिषेक मुन द्वारा भवन की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न करवाई जा रही है। जिसमें आर्यिका नमन श्री व विनयप्रभा के सान्निध्य में शुक्रवार को सुबह 9 बजे मूलनायक भगवान पर शांतिधारा और महाभिषेक किया जाएगा। इसके बाद वास्तु विधान, विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन भी होगा। कार्यक्रम में शहर विधायक ताराचंद जैन, सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, विशिष्ट अतिथि प्रमोद सामर, पारस सिंघवी, सुरेश पद्मावत मौजूद रहेंगे।
नवनिर्मित भवन में 12 कमरे और हॉल बनाया
महामंत्री भंवरलाल सियावत ने बताया कि नवनिर्मित समाज भवन में कुल 12 कमरे और एक बड़ा हॉल सहित अन्य कई प्रकार की सुविधाएं हैं। जिसमें बाहर पढ़ने वाले जैन समाज के बच्चों को यह कमरे उपलब्ध करवाएं जाएंगे। रात में जयपुर से आए मनोज जैन एंड पार्टी ने विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर सुरेश चिबोड़िया, दीपक चिबोड़िया, कालूलाल गुडलिया, कमलेश चिबोड़िया, भंवरलाल गोटी, अनिल सकरावत, माणकचंद परतियोत, प्रकाश अदवासिया, मांगीलाल सलूंबरिया, वरदीचंद सेमालिया, मुंबई, जावद, झाड़ोल, देवपुरा सहित कई जगहों से श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।