Udaipur गामड़ापाल में बनेगा सलूबर रिजर्व पुलिस लाइन का परिसर
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर जिला बनने के बाद जिले के विस्तार एवं विकास को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली की मांग पर गठित टीम ने रिजर्व पुलिस लाइन के लिए भूमि का चयन कर राज्य सरकार को आवंटन प्रस्ताव बनाकर भेजा। राज्य सरकार के आदेश के बाद सलूबर जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने 24 जून को पूर्ण पत्रावली के अनुरूप जिले के गामड़ापाल पटवार मंडल के अंतर्गत गामड़ा पाल में सलूबर रिजर्व पुलिस लाइन परिसर निर्माण व रिजर्व पुलिस लाइन की राजकीय गतिविधियों को लेकर 17.36 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई।

भूमि आवंटन के बाद जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने आवंटित भूमि पर रिजर्व पुलिस लाइन, प्रशासनिक भवन एवं संपूर्ण परिसर तैयार करने को लेकर पुलिस आवासन महानिदेशक पुलिस को पत्र के माध्यम अनुशंसा करते हुए लिखा कि राजस्व विभाग द्वारा पुलिस विभाग के प्रतिनिधि के समक्ष भूमि पर पत्थरगढ़ी का कार्य कराया जाकर पुलिस विभाग के पजेशन में ली जा चुकी है। रिजर्व पुलिस लाइन के लिए आवंटित की गई भूमि पर प्रशासनिक परिसर निर्माण को लेकर जयपुर पुलिस आवासन महानिदेशक जयपुर को प्रशासनिक परिसर एवं भवन निर्माण को लेकर पत्र लिखकर अवगत करवाया गया है।गामड़ापाल पटवार मंडल के अंतर्गत 17.36 हेक्टेयर बिलानाम भूमि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रिजर्व पुलिस लाइन सलूबर को आवंटित की गई है।
