Udaipur रसोइयों समेत पोषाहार के बकाया भुगतान के लिए 261.24 करोड़ रुपये का बजट जारी
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर दीपावली पर स्कूलों में काम करने वाले रसोइयों को निराशा झेलनी पड़ी थी। क्योंकि विभाग ने 4 माह से मानदेय जारी नहीं किया था। हालांकि, अब मिड-डे मील आयुक्तालय की ओर से जारी आदेश में 4 माह का बकाया भुगतान की राशि 261 करोड़ 24 लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं। यह राशि स्कूलों के खातों में जाएगी और वहां से रसोइयों को मिलेगी। बता दें कि मानदेय को लेकर सितंबर में उदयपुर में काफी विरोध भी हुआ था। हालांकि उस वक्त एसडीएमसी और स्कूल प्रिंसिपलों ने अपने स्तर पर एक बार खर्च करने लायक राशि की जरूरतों को स्थानीय स्तर पर पूरा कर लिया। दूसरी ओर मिड डे मील आयुक्त की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया है कि बजट में खाद्यान्न का भुगतान राशि, कुकिंग कन्वर्जन, कुक कम हेल्पर सहित अन्य खर्च की राशि जारी की है। इधर, डीईओ ननिहाल सिंह ने बताया कि जल्द ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
एक ही दिन 6 आदेश जारी , उदयपुर को मिले 13.46 करोड़
4 माह से मानदेय नहीं मिलने का मामला पिछले दिनों मुख्यमंत्री तक पहुंचा था। हालांकि अधिकांश 3 माह का मानदेय एक साथ ही जारी किया जाता रहा है, लेकिन इस बार दीपावली होने की वजह से मानदेय जारी करना था, परंतु कतिपय कारणों से जारी नहीं किया गया।ऐसे में एक ही दिन 20 नवंबर को 6 आदेश (आदेश जारी होने के दो से तीन दिन में बजट का प्रोसेस होता है) जारी किए गए। इसमें पहले आदेश में 73.46 करोड़, दूसरे आदेश में 34.95 करोड़, तीसरे आदेश में 32.47 करोड़, चौथे आदेश में 62.74 करोड़, पांचवें आदेश में 29.85 करोड़ और आखिरी आदेश में 27.73 करोड़ रुपए जारी किए गए। हालांकि सभी आदेशों में बजट मद अलग-अलग दर्शाई गई है।
उदयपुर जिले के लिए इन सभी आदेशों में 13 करोड़ 46 लाख रुपए का बजट जारी किया गया है। इसमें केवल उदयपुर (सलूंबर नहीं) की स्कूलों के लिए रसोइयों आदि के लिए ही बजट है। 2977 विद्यालय अभी उदयपुर में संचालित हैं, जहां पर मिड डे मील का भोजन दिया जाता है। वहीं 600 विद्यालय सलूंबर में चले गए हैं और जिनका बजट अलग से जारी किया गया है। बता दें कि उदयपुर जिले में 3,10,843 बच्चे लाभांवित हो रहे हैं। उदयपुर में भुगतान की अंतिम स्थिति : 16 मई - कुकिंग कन्वर्जन मद का भुगतान किया गया। जुलाई - कुक कम हेल्पर का और मई - खाद्यान्न मद का भुगतान किया गया।