Aapka Rajasthan

Udaipur हाथ के इशारों से उदयपुर में रेव पार्टी का पर्दाफाश, आरोपी एस्कॉर्ट्स को देते थे 13 हजार

 
Udaipur हाथ के इशारों से उदयपुर में रेव पार्टी का पर्दाफाश, आरोपी एस्कॉर्ट्स को देते थे 13 हजार

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर में 19 जनवरी की रात रेव पार्टी का खुलासा करने के लिए पुलिस को खुद ग्राहक बनकर इसका हिस्सा बनना पड़ा। समस्या यह थी कि एक फार्म हाउस पर मोबाइल नेटवर्क नहीं आता था। ऐसे में टीम ने एक कोड तैयार किया और उसी एक इशारे से रेव पार्टी का खुलासा हुआ। दूसरे फार्म हाउस की पार्टी में शामिल होने के लिए पुलिस को एस्कॉर्ट सर्विस का ग्राहक बनना पड़ा। आयोजनकर्ता एस्कॉर्ट (युवतियों) को डांस और सर्विस के 13 हजार रुपए देता था।डीएसपी सूर्यवीर सिंह के अनुसार, सूचना थी कि 19 जनवरी की रात उदयपुर के गोगुंदा थाना इलाके में 2 फार्म हाउस पर रेव पार्टी होगी। यहां बड़ी संख्या में गुजरात के व्यापारी शामिल होने आएंगे। पार्टी की एंट्री फीस 10 हजार रुपए थी। पार्टी के लिए 5 राज्यों और विदेश से 1 युवती को एस्कॉर्ट सर्विस देने के लिए बुलाया गया था। इस पर एसपी योगेश गोयल ने दो अलग-अलग टीमों का गठन किया।

आयोजक समेत 29 लोग पुलिस की गिरफ्त में

एक टीम सूर्यवीर सिंह की पिनाकल प्रियांक पीपी फार्म हाउस पर कार्रवाई के लिए पहुंची। जबकि दूसरी टीम उदयपुर वेस्ट डीएसपी कैलाश खोरीवाल के सुपरविजन में द स्काई साइन हॉलिडे होम फार्म हाउस पर कार्रवाई के लिए पहुंची। पुलिस की टीमों ने पिनाकल प्रियाण पीपी फॉर्म हाउस से 5 लड़कियां और आयोजक सहित 8 युवकों को पकड़ा। वहीं, द स्काई साइन हॉलिडे फॉर्म हाउस से 5 लड़कियों और आयोजक समेत 11 लोगों को ​पकड़ा।डिप्टी छगन राजपुरोहित ने बताया- पिनाकल प्रियाण पीपी फॉर्म हाउस से रेव पार्टी के आयोजनकर्ता अमित प्रधान 2 दिन पीसी रिमांड पर लिया गया था। इसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। फिलहाल 10 लड़कियों सहित सभी 28 आरोपी जेल में हैं।

एस्कॉर्ट की सूचना पुख्ता होते ही मिस्ड कॉल दी

पुलिस के अनुसार, पहली कार्रवाई पिनाकल प्रियाण पीपी फॉर्म हाउस पर हुई। यहां कार्रवाई से पहले कोई भी ऐसा नहीं था, जो बोगस ग्राहक बनकर पार्टी का खुलासा कर सके। इसके बाद हैड कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह और कॉन्स्टेबल प्रकाश को सादा वर्दी में बोगस ग्राहक बनाकर 19 जनवरी की रात 11:30 बजे फार्म हाउस भेजा गया। यहां उन्हें अमित प्रधान मिला, जिसने पार्टी में शामिल होने, शराब गांजा पीने और एस्कॉर्ट सर्विस लेने का 10 हजार रुपए चार्ज बताया। दोनों ने 2000 रुपए देकर बाकी का पेमेंट बाद में करने की बात कही।इधर, पुलिस का प्लान था कि पार्टी में सभी को रंगे हाथ पकड़ना है। ऐसे में बोगस ग्राहक बनकर गए पुलिसकर्मियों को टास्क दिया गया था कि जैसे ही कोई महिला एस्कॉर्ट सर्विस के लिए तैयार हो। तुरंत मिस्ड कॉल देंगे और पुलिस पहुंच जाएगी।

असली और मनोरंजन बैंक के नोट बिखरे थे

तभी 12 बजकर 5 मिनट पर DSP सूर्यवीर सिंह के मोबाइल पर मिस्ड कॉल आया। फार्म हाउस से 200 मीटर दूर खड़े एसपी और 5 मिनट में डिप्टी जाब्ते के साथ पहुंचकर फार्म हाउस पर रेड दी। पुलिस के अनुसार, मौके पर तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था। यहां लड़कियां डांस आकर रही थी और युवक शराब का सेवन करते हुए नोट उड़ा रहे थे।इस पार्टी के आयोजक अमित प्रधान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हर लड़की को मुजरा और डांस करने के लिए 3-3 हजार रुपए और एस्कॉर्ट सर्विस देने के 1000 रुपए देना तय हुआ था। इसके बाद पुलिस की टीम ने एक-एक कमरे का दरवाजा खुलवाकर चेक किया तो कई कमरों में युवक-युवती अर्धनग्न अवस्था ​में मिले। वहीं अमित प्रधान के पास मिली प्लास्टिक की थैली में 15.90 ग्राम गांजा मिला। हॉल में फर्श पर 10-10 रुपए के असली और मनोरंजन बैंक के नोट भी बिखरे पड़े थे।

सिर पर हाथ फिरा कर टीम को इशारा किया

दूसरी कार्रवाई डिप्टी कैलाश चन्द्र के नेतृत्व में द स्काई साइन हॉली डे होम फार्म हाउस पर उसी रात करीब 3 बजे हुई। पुलिस ने रेकी के दौरान यह नोट किया था कि यहां एक बार फार्म हाउस में एंटर होने के बाद यहां फोन का नेटवर्क नहीं आता है। ऐसे में, रेव पार्टी में पहुंचने पर मिस्ड कॉल देना संभव नहीं था। ऐसे में एक हाथ के इशारे से टीम को सूचना करने का प्लान बनाया।कॉन्स्टेबल नारायण सिंह सादा वर्दी में बोगस ग्राहक बनकर फार्म हाउस पहुंचे। जहां कॉन्स्टेबल की मुलाकात रिसेप्शन पर वीरेन्द्र कुमार नाम के व्यक्ति से हुई। उसने कमरा नंबर 102 में बैठी एक लड़की से मिलवाया और बताया कि ये बाहर से बुलवाई है और एस्कॉर्ट सर्विस देती है। बाहर आकर नारायण सिंह ने ​दूर से जाब्ते को अपने सिर पर हाथ फेरकर इशारा किया। 10 मिनट बाद डिप्टी कैलाश चंद्र जाब्ता लेकर पहुंचे।

कोर्ट ने कहा था- राज्य की छवि धूमिल होती है

20 तारीख को आरोपियों ने मामले में जमानत की एप्लीकेशन लगाई थी। अपनी याचिका में आरोपियों ने खुद को गरीब परिवार से होना बताया था। साथ ही कोर्ट से गुहार लगाई थी कि अगर वे समय पर घर नहीं पहुंचे तो आर्थिक संकट आ जाएगा। इसे खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा है कि ऐसे मामलों से राज्य की विश्व पटल पर छवि धूमिल होती है ऐसे में आरोपियों को जमानत नहीं दी जा सकती।

पीपी फार्म हाउस पर ये पकड़े गए

पियाकल प्रियांक पीपी फार्म हाउस में पार्टी के मुख्य आयोजनकर्ता अमित प्रधान निवासी बोरानाडा (जोधपुर) के साथ ही कोमल (22) निवासी उदयपुर, सायमा (27) निवासी उदयपुर, दीप्ति (27) निवासी ठाणे (महाराष्ट्र), पठान (23) निवासी सूरत (गुजरात) और आरजू (25) निवासी बंसत विहार (दिल्ली), गुजरात के बड़ौदा निवासी रोडिया रक्षित, जैमिन, दीपक, हिरेन, दिशांत और साहिल (19) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यहां से एक NRI जिगर शाह (42) निवासी स्टोनब्रूक (USA) को भी गिरफ्तार किया। उसके पास से 4 हजार डॉलर अमेरिकन करेंसी बरामद की है, जिसकी भारतीय कीमत 3 लाख 20 हजार रुपए है।

एस्कॉर्ट में नेपाल की युवती भी बुलाई

द स्काई साइन हॉलिडे होम फार्म हाउस में मुख्य आयोजनकर्ता वीरेंद्र कुमार निवासी सुमेरपुर (पाली), लड़कियां उपलब्ध करवाने वाले ऋतु राठौड़ और राहुल राठौड़ को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एस्कॉर्ट सर्विस की जोया (24) निवासी रोहिणी (दिल्ली), गीतिका (22) निवासी असम, पूजा (30) निवासी सूरत (गुजरात), सुषमा (35) निवासी चुरिया माई (नेपाल) और सीमा पटेल (27) निवासी मेहसाणा (गुजरात), संजय (50) निवासी दरियापुर (अहमदाबाद), हिरन (45) निवासी अहमदाबाद, दर्शन (27) निवासी अहमदाबाद, आशीष, कल्पेश, अमित चिराग और सुनील को गिरफ्तार किया।