Aapka Rajasthan

Udaipur रैगर समाज ने लिया मृत्युभोज, बाल विवाह व प्री-वेडिंग शूट बंद करने का फैसला

 
Udaipur रैगर समाज ने लिया मृत्युभोज, बाल विवाह व प्री-वेडिंग शूट बंद करने का फैसला 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर भींडर निकटवर्ती केरेश्वर महादेव मंदिर लुनाडा में कांठल व बिचली चौकी रैगर महासभा की वार्षिक आमसभा व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सचिव विजयराज जनुत्रिया ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष भगवती लाल पारिया धरियावद ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेवाड़ मातृकुंडिया के अध्यक्ष नाथूलाल तरुंगालिया कचनारिया थे। विशिष्ट अतिथि नारूलाल चंगेरीवाल, भैरूलाल बरोलिया, विनोद बरोलिया, बंशीलाल नोगिया, रोशन जाटोलिया, खुबीलाल बडेरिया, प्रमुख भामाशाह बगदी लाल वागोरिया, भीण्डर सभा अध्यक्ष कन्हैयालाल चंगेरीवाल आदि थे।

वार्षिक आमसभा में मृत्युभोज, बाल विवाह, शराबबंदी, हल्दी-मेहंदी, विवाह पूर्व विवाह आदि कुरीतियों को रोकने पर जोर दिया गया। शिक्षा व खेलों पर जोर देकर प्रतिभाओं को विकसित करने की ओर समाज का ध्यान आकर्षित किया गया। बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने, युवा कार्यकर्ता शिविर व युवा सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मेवाड़ के अध्यक्ष नाथूलाल तरुंगालिया ने अपने संबोधन में समाज में व्याप्त कुरीतियों पर ध्यान देने, रोजगार के साथ कृषि कार्य करने व समाज के विकास की बात कही। उदयपुर में बने संभाग के रैगर छात्रावास के लिए कई दानवीरों ने दान दिया। विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में 10वीं व 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र व नकद राशि प्रदान की गई। सरकारी नौकरियों में नियुक्त लोगों को सम्मानित किया गया।