Aapka Rajasthan

Udaipur डीजे रोकने को लेकर झगड़ा, 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

 
Udaipur डीजे रोकने को लेकर झगड़ा, 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने शादी-समारोह में डीजे बंद करने की बात पर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि आरोपी नरेन्द्र उर्फ डोलमा उर्फ टोपी पिता धर्मा निवासी हेलड़ी फला जोगी तालाब और जगदीश उर्फ जगल्या पिता धर्मा निवासी हेलड़ी फला जोगी तालाब को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी ने बताया कि 15 जनवरी 2025 को प्रार्थी लक्ष्मण पिता रतन निवासी जोगी तालाब ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि वह उसके परिवार में शादी में गया हुआ था। जहां डीजे बज रहा था और लोग नाच रहे थे।समय ज्यादा होने से उसने और उसके परिवार वालों ने डीजे बंद कर नाच-गाना रोकने की बात कही थी। इस पर शादी में आए दो युवक भड़क गए और उन्होंने प्रार्थी नरेन्द्र के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।