Aapka Rajasthan

Udaipur बदमाशों ने प्रॉपर्टी कारोबारी का अपहरण कर 1 करोड़ की मांगी फिरौती, 2 गिरफ्तार

 
Udaipur बदमाशों ने प्रॉपर्टी कारोबारी का अपहरण कर 1 करोड़ की मांगी फिरौती, 2 गिरफ्तार

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर की सविना थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी व्यवसायी का अपहरण कर एक करोड़ रुपए की अवैध फिरौती मांगने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया कि प्रॉपर्टी व्यवसायी मोहम्मद ऐजाज पिता मोहम्मद मुमताज का इमरान कुंजड़ा और उसके साथियों ने जमीन दिखाने के लिए बुलाकर पहले अपहरण किया। फिर उसे डराते हुए एक करोड़ रुपए देने की मांग करने लगे। नहीं देने पर चाकू और पिस्टल से मारने की धमकी देने लगे। इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहिन उर्फ मोहनुद्दीन पिता सलीम ​छीपा निवासी भीलवाड़ा और मोसीन खान पठान पिता हनीफ खान निवासी भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में अवैध वसूली, मारपीट, हत्या का प्रयास और लूट व अवैध हथियार रखने जैसे मामले दर्ज हैं।

थार गाडी में बैठाकर आमेट ले गए, फिर डराया धमकाया

थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया कि 25 दिसंबर को मोहम्मद एजाज ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि वह जस्टा होटल के पीछे बैठा था। इसी दौरान इमरान कुंजड़ा का वॉट्सऐप कॉल आया कि उसके किसी आदमी को सवीना में प्लॉट चाहिए। उसको तेरे पास भेज रहा हूं। उसके बाद वॉट्सऐप पर किसी अन्य व्यक्ति का फोन आया कि इमरान भाई ने प्लॉट देखने भेजा है। इसके बाद प्रॉपर्टी व्यवसायी द्वारा उन्हें पलोदड़ा हाउस के सामने प्लॉट दिखाए। फिर एसबी नगर और मेलड़ी माता के पास जमीन दिखाने ले गए। जहां इमरान कुंजड़ा व उसके 4 साथी थार गाडी के अंदर से उतरकर आए और उसे व उसके साथी मुस्तफा को गाडी में बैठाया। फिर उसने दोनों से मोबाइल छीन लिए।
गाड़ी मेलड़ी माता गेट से हाईवे होकर बलीचा, नयाखेडा, रामपुरा, हल्दीघाटी व आमेट के आगे जाकर रोकी। साथ ही 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी।

फिर चाकू और पिस्टल दिखाकर धमकाया। इमरान ने कहा कि कहीं से भी रुपए मंगवा नहीं तो तुझे और तेरे दोनों साथियों को यहीं जंगल में मारकर फेंक दूंगा। तुम्हारा अश्लील वीडियो भी बनाउंगा। इधर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहिन और मोहसिन खान को भीलवाड़ा से गिरफ्तार कर​ लिया। आरोपियों ने भीलवाड़ा से उदयपुर लाते समय रास्ते में लघुशंका के बहाने वाहन से नीचे उतरकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने का प्रयास किया, जिन्हें काफी प्रयासों के बाद पकड़ा। भागदौड़ में आरोपियों की एक-एक टांक टूट गई। जिस पर पुलिस ने इलाज कराते हुए प्लास्टर चढ़वाया।