Udaipur पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ आरोपी को हिरासत में लिया
Jan 16, 2025, 14:00 IST

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर की अंबामाता थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार पिस्टल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। डीएसटी टीम प्रभारी श्यामसिंह रत्नू ने बताया कि एसपी योगेश गोयल द्वारा जिलेभर अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की।
आरोपी हितेश रावत पिता अनिल रावत निवासी एकलव्य कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में लड़ाई-झगड़ा, मारपीट और आर्म्स एक्ट के 2 मामले दर्ज हैं। डीएसटी प्रभारी रत्नू ने बताया कि आरोपी से एक बिना मैग्जीन की पिस्टल जब्त की है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करते हुए आगे जांच जारी है।