Aapka Rajasthan

Udaipur लड़कियां दिलाने के नाम पर करते थे वसूली, पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोचा

 
Udaipur लड़कियां दिलाने के नाम पर करते थे वसूली, पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोचा
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर सलूंबर जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन फर्जी आईडी से लड़कियां उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों से रुपयों की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक 16 साल के नाबालिग को डिटेन किया है। एसपी राजेश यादव के निर्देश पर लसाड़िया, कूण और झल्लारा थानाधिकारी की टीम ने साइबर टीम की मदद से यह कार्रवाई की। आरोपियों के मोबाइल में कई मॉडल लड़कियों के फोटो मिली है।साथ ही टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर स्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लड़कियां उपलब्ध करवाने की चेट मिली है। साथ ही लोगों से रुपए प्राप्त करने के स्क्रिन शॉट भी मिले। आरोपियों ने टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर अलग-अलग आईडी से 8 से 9 फर्जी अकाउंट बना रखे थे। जिन पर लड़कियां उपलब्ध कराने का झांसा देकर लोगों से रुपए ऐंठ लेते थे। उसके बाद सम्पर्क करने वाले ग्राहक का नंबर ब्लॉक कर देते थे।

इंस्टा और टेलीग्राम पर 8 से 9 फर्जी अकाउंट रखते

पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर डगार गांव से युवक भावेश पटेल(20) को गिरफ्तार किया। उसके मोबाइल की गैलेरी में कई लड़कियों की फोटो मिली। इंस्टाग्राम आईडी चेक की तो उस पर 9 अकाउंट के नाम और वाट्सऐप के दो अलग-अलग नंबर पर चेट मिली। टेलीग्राम प्लस और टेलीग्राम में दो-दो अकाउंट है। पुलिस ने इसके मोबाइल में लगी सिम को पोर्टल पर सर्च कर देखा तो इस पर एक साईबर शिकायत पहले से दर्ज थी।पुलिस ने दूसरे आरोपी गौतम पिता मोडजी उर्फ गोवना(28) को भी इसी गांव से गिरफ्तार किया। इसके मोबाइल में भी कई मॉडल लड़कियों के फोटो मिले। टेलीग्राम-इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी मिली। स्कॉर्ट सर्विस के नाम पर चेट कर रुपए प्राप्त करने के स्क्रीन शॉट मिले। पुलिस ने तीसरे 16 साल की नाबालिग को इंटालीखेड़ा से डिटेन किया। इसके इंस्टाग्राम पर 8 फर्जी अकाउंट थे। आॅनलाइन चेटिंग कनेक्टिविटी के लिए 3 मोबाइल रखे ​हुए थे।